Posted inक्रिकेट

BCCI के डर से नहीं बल्कि, पैसों के लिए रणजी में खेल रहे हैं रोहित शर्मा? हर दिन की फिस जानकर पैरों तले निकल जाएगी जमीन

Is-Rohit-Sharma-Playing-Ranji-Trophy-For-Money

Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिली शर्मनाक हार के बाद, BCCI ने अपने सभी प्रमुख खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेने का निर्देश दिया था, जिसके चलते कई सीनियर प्लेयर रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण में अपनी-अपनी घरेलू टीम के लिए खेल रहे हैं। इसमें एक नाम टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का भी है, जो मुंबई के लिए जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ मैच में हिस्सा ले रहे हैं। आपको बता दें, रोहित करीब 10 साल बाद घरेलू क्रिकेट खेल रहे है। ऐसे में उनकी मैच फीस को लेकर चर्चा तेज हो गई है। तो आइए जानते है हर दिन कितना पैसा कमा रहे है रोहित शर्मा…

हर दिन इतना पैसा कमाएंगे Rohit Sharma

Rohit Sharma

आपको बता दें, रणजी ट्रॉफी में बीसीसीआई की तरफ से खिलाड़ियों को हर दिन के हिसाब से पैसे दिए जाते है। बीसीसीआई के नियमों के तहत जिन खिलाड़ियों ने 41 से 60 फर्स्ट क्लास मैच खेल लिए हैं उन्हें एक दिन के 60 हजार रुपये मिलते हैं यानी एक 4 दिवसीय मैच के लिए उनकी मैच फीस 2.40 लाख रुपये होती है। रिजर्व खिलाड़ियों के लिए 30,000 रुपये प्रतिदिन। ऐसे में बात करें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तो उन्होंने कुल 128 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेलें, जिसमें 67 इंटरनेशनल मैच शामिल है।

यानि उन्होंने 61 घरेलू फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 40 से ज्यादा रणजी मैच है। साथ ही ईरानी ट्रॉफी और दलीप ट्रॉफी के मुकाबले भी शामिल हैं। इसका मतलब है कि वो 60 हजार पर डे के हिसाब से पूरे मैच में 3 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 4,4,4,4,4…, कोहली का रणजी में धमाका, तिहरे शतक से बनाई रिकॉर्ड की किताब, गेंदबाजों ने किया नतमस्तक

10 साल पहले कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन

Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रणजी ट्रॉफी में अपना आखिरी मुकाबला करीब 10 साल पहले उत्तरप्रदेश के खिलाफ खेला था। साल 2015 में खेले गए इस मैच में उन्होंने शतक जड़ा था। आपको बता दें, इस मैच में रोहित ने 140 गेंद में 113 रनों की पारी खेली थी। उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 110 गेंद 137 रन ठोक दिया था। दोनों की इस अहम पारी के दम पर मुंबई की टीम ने पहली पारी में 610 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में यूपी की टीम ने पहली पारी 440 रन और दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाकर मैच को ड्रॉ कर दिया था।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा का दाना पानी हुआ पूरा, इंटरनेशनल क्रिकेट में नाक कटाने के बाद रणजी में नौसिखियों के सामने टेके घुटने

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version