Australia Series: भारतीय क्रिकेट के हिटमैन रोहित शर्मा को लेकर इन दिनों बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि क्या उनका वनडे करियर अब समाप्ति की ओर है। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से ही उनके सीमित ओवरों के भविष्य पर चर्चा शुरू हो गई थी।
जिसके बाद माना जा रहा था कि रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज (Australia Series) से मैदान पर वापसी करेंगे। लेकिन अब खबरें आ रही है कि इस सीरीज में उनकी जगह कोई और खिलाड़ी ओपनिंग करता नजर आएगा।
Australia Series में यह खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का ओपनर
भारतीय क्रिकेट में नई ऊर्जा का नाम बन चुके अभिषेक शर्मा अब वनडे क्रिकेट में एंट्री के बेहद करीब हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली आगामी वनडे सीरीज (Australia Series) में अभिषेक शर्मा को टीम इंडिया में शामिल किए जाने की पूरी संभावना है। ऐसे में अगर अभिषेक टीम इंडिया में शामिल होते है तो वह बतौर ओपनर खेलते हुए नजर आ सकते है। यह फैसला न केवल उनके बेहतरीन हालिया प्रदर्शन को देखते हुए लिया जा रहा है, बल्कि टीम मैनेजमेंट की सोच भी यही है कि भविष्य के लिए युवा खिलाड़ियों को तैयार किया जाए।
🚨 ABHISHEK TIME IN ODI CRICKET. 🚨
– Abhishek Sharma likely to be included in the ODI series Vs Australia. (TOI). pic.twitter.com/VQ4tB7bHp5
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 24, 2025
यह भी पढ़ें: सिर्फ 11 गेंद में 56 रन…वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया U-19 के खिलाफ लगाया रनों का पहाड़, चौके-छक्कों की कर दी बारिश
इस वजह से मैनेजमेंट मिलेगा मौका
अभिषेक शर्मा ने पिछले कुछ वर्षों में घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचा है। बाएं हाथ के इस ओपनर ने पावरप्ले में तेज रन बनाने की काबिलियत दिखाई है और स्पिन के खिलाफ भी बेहतरीन स्ट्रोक खेलने की क्षमता रखते हैं। यही कारण है कि चयनकर्ता अब उन्हें वनडे टीम (Australia Series) में आज़माने के मूड में हैं।
मजबूत हो ओपनिंग जोड़ी
भारतीय टीम इस समय ट्रांजिशन फेज से गुजर रही है। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का भविष्य लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे युवाओं ने खुद को स्थापित कर लिया है। ऐसे में चयनकर्ता चाहते हैं कि भविष्य की ओपनिंग जोड़ी और मजबूत हो। अभिषेक शर्मा इस कसौटी पर फिट बैठते हैं क्योंकि वे आक्रामक खेल के साथ लंबे शॉट खेलने में भी माहिर हैं।
क्या है टीम मैनेजमेंट का प्लान
टीम मैनेजमेंट का प्लान साफ है, एशिया कप और आगामी बड़े टूर्नामेंट्स को ध्यान में रखते हुए ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया जाए जो लंबे समय तक टीम को स्थिरता और आक्रामकता दोनों दे सकें। अगर अभिषेक शर्मा ऑस्ट्रेलिया (Australia Series) के खिलाफ डेब्यू करते हैं और अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो यह उनके करियर का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 ODI के लिए 16 सदस्यीय टीम घोषित, RR के सिर्फ 2 खिलाड़ियों को मिली जगह