Posted inक्रिकेट

छोटे भाई को निराश देख बड़े भाई ने किया अपने सपनों का बलिदान, यहां जानिए ईशान किशन से जुड़ा अनसुना किस्सा

बड़े भाई के बलिदान के चलते Ishan Kishan बने क्रिकेटर
बड़े भाई के बलिदान के चलते Ishan Kishan बने क्रिकेटर

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर दुनिया में अपनी एक खास पहचान बना ली है। बता दें ईशान किशन (Ishan Kishan) पिछले कुछ सालों से आईपीएल में खेल रहे हैं, और उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन के चलते पिछले साल ही टीम इंडिया में एंट्री कर ली है।

वहीं इस समय ईशान किशन किसी पहचान के मोहताज नहीं रहे हैं। ऐसे में इनकी पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में बनी रहती है। हाल ही में इनकी लाइफ से जुड़ा एक किस्सा काफी सुर्खियों में चल रहा है। आइये इस आर्टिकल के जरिए बताते है Ishan Kishan की जिंदगी से जुड़ा ये अनसुना किस्सा…

बड़े भाई के बलिदान के चलते Ishan Kishan बने क्रिकेटर

बड़े भाई के बलिदान के चलते Ishan Kishan बने क्रिकेटर

दरअसल इस समय टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज के तौर पर Ishan Kishan को जो पहचान मिली है, उसके पीछे उनके बड़े भाई राज किशन का अहम योगदान है। ऐसा सिर्फ फिल्मों में ही देखने को मिला है जहां एक भाई अपने दूसरे भाई की खुशी के लिए अपने सपनों का त्याग दे दें। बता दें ईशान किशन के बड़े भाई राज किशन ने अपने छोटे भाई के लिए बड़ा त्याग दिया, जिसके बाद आज ईशान किशन को क्रिकेटर के रूप में जाना जाता है।

दरअसल, बात अब से ठीक 15 साल पहले ही है, जब बिहार की टीम स्कूल गेम फेडरेशन की ओर से मुंबई खेलने के लिए पहुंची थी। बिहार की इस टीम में दो भाई राज किशन और Ishan Kishan दोनों ही सेलेक्ट हुए थे। लेकिन राज किशन को उनके प्रदर्शन के चलते ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर मौका मिला , तो वहीं छोटे भाई ईशान किशन को मौका नहीं मिल सका। जिसके बाद ईशान किशन काफी निराश हो गए। वहीं अपने भाई को निराश होते देख राज ने क्रिकेट से बलिदान दे दिया। और अपने आपको पीछे कर छोटे भाई को आगे आने का मौका दिया।

राज ने भाई की खुशी के लिए खुद क्रिकेट से बनाई दूरी

बड़े भाई के बलिदान के चलते Ishan Kishan बने क्रिकेटर

दरअसल Ishan Kishan के बड़े भाई राज किशन शुरु से जानते थे कि उनका छोटा भाई का क्रिकेट के प्रति  काफी लगाव है। बताया जाता है कि ईशान को क्रिकेट के अलावा किसी चीज की लत नहीं थी, इसी कारण से उन्होंने छोटे भाई को आगे लाने का फैसला किया। वहीं राज ने खुद क्रिकेट से दूरी बनाते हुए अपना पढ़ाई में मन लगाया और खुद को पढ़ाई में आगे किया, वहीं अपने छोटे भाई का क्रिकेट में पूरा सपोर्ट किया। बता दें राज एक अच्छे बल्लेबाज होने के बाद भी अपने भाई के प्यार और दोस्ती के कारण क्रिकेट से त्याग किया। इसी त्याग के कारण आज ईशान किशन एक क्रिकेटर के रूप में नाम कर रहे हैं।

Exit mobile version