Ishan Kishan: भारत और श्रीलंका की टीमें आज यानि 11 सितंबर को एशिया कप 2023 में सुपर-4 के मुकाबले में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की पारी की शुरुआत काफी अच्छी रही। उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 80 रनों की पार्टनरशिप की। हालांकि इसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे ईशान किशन (Ishan Kishan) आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आज यानि मंगलवार 11 सितंबर को भारत और श्रीलंका की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। बता दें कि एशिया कप 2023 के सुपर-4 का यह चौथा मुकाबला है। इस मैच में सिक्का उछला और भारतीय टीम के पक्ष में गिर। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में टीम इंडिया (Team India) ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव किया है। शार्दुल ठाकुर की जगह ऑलराउंडर अक्षर पटेल को मौका दिया गया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल (Shubman Gill) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़ एक बेहतरीन शुरुआत दी।
ईशान किशन ने खराब शॉट पर गंवाया विकेट

भारतीय टीम श्रीलंका के विरुद्ध एशिया कप में सुपर-4 का अपना दूसरा मुकाबला खेलने उतरी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया फिलहाल एक मुश्किल स्थिति में दिखाई दे रही है। उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों शुभमन गिल (Shubman Gill) और रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को वैसी शुरुआत दी जो उन्हें चाहिए थी। हालांकि इसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए। केएल राहुल (KL Rahul) और ईशान किशन (Ishan Kishan) ने टीम का पारी को संभालने का काम किया। हालांकि ईशान (Ishan Kishan) को एक अच्छी शुरुआत के बाद अपना विकेट गंवाना पड़ा। वह चरिथ असलंका की गेंद पर वेल्लालागे को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए।
यहां देखें वीडियो:
भारत-पाक मैच के दौरान टीम को लगा बड़ा झटका, चोटिल होकर 2 खिलाड़ी लौटे देश, सदमें में फैंस