Posted inक्रिकेट

ईशान किशन को मिला शतक जड़ने का इनाम, 450 दिनों के बाद टीम इंडिया में हुई एंट्री एशिया कप 2025 में मचाएंगे धमाल

Ishan-Kishan-Got-The-Reward-For-Hitting-A-Century-Entered-Team-India-After-450-Days-Will-Rock-Asia-Cup-2025

Ishan Kishan: आईपीएल 2025 के अपने पहले ही मुकाबले में ईशान किशन (Ishan Kishan) ने धमाकेदार शतक जड़ दिया है। उन्होंने इस सीजन के दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर एशिया कप 2025 के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। उनकी टीम इंडिया में वापसी लगभग तय मानी जा रही है।

ईशान किशन ने खेली धमाकेदार पारी

आईपीएल 2025 का दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में हैदराबाद की ओर से खेलते हुए भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) का अलग ही रूप देखने को मिला। इस मैच में उन्होंने तेजी से रन बनाए। किशन ने सिर्फ 25 गेंदों में ही अपनी फिफ्टी पूरी की। इसके बाद उन्होंने 45 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। आपको बता दें, ये उनके आईपीएल करियर का पहला शतक है। उन्होंने इस मुकाबले में 47 गेंदों में 11 चौके और 6 छक्कों की मदद से 106 रन बनाए। इसी के साथ उन्होंने फिर से टीम इंडिया के लिए अपना दावा पेश कर दिया है।

यह भी पढ़ें: “मैं यह अवॉर्ड..” जीत के हीरो आशुतोष शर्मा ने प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद, इस दिग्गज को समर्पित किया अवॉर्ड

एशिया कप 2025 में मचाएंगे धमाल!

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद ऐसा माना जा रहा है कि ईशान किशन (Ishan Kishan) की लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि मैनेजमेंट द्वारा उन्हें एशिया कप 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। ईशान के इस तूफानी अंदाज को देखने के बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उन्हें संजू सैमसन की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है।

आपको बता दें, संजू सैमसन आने वाले समय में भारतीय टीम के टी20 स्क्वाड से बाहर हो सकते हैं। ऐसे में आगामी एशिया कप में संजू की जगह ईशान को मौका मिल सकता है। आंकड़ों पर नजर डालें तो ईशान का प्रदर्शन आईपीएल में संजू से बेहतर है साथ ही संजू इन दिनों इंजरी से जूझ रहे हैं। ऐसे में ईशान संजू की जगह एशिया कप 2025 में धमाल मचाते नजर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: रोहित कप्तान, अय्यर उपकप्तान, हार्दिक, जडेजा….इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स!

Exit mobile version