“वह मैच में गाली देते हैं…”Ishan Kishan ने रोहित शर्मा पर लगाया गंभीर आरोप, बताया वह अपनी साथियों को अपशब्द कहते हैं∼
मुंबई इंडियंस अब तक की आईपीएल की सबसे सफल टीम है । उन्होंने अभी तक 5 आईपीएल ट्रॉफी अपने कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma) के अगुवाई में जीती है । रोहित शर्मा ने साल 2013 से मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभाली थी तब से मुंबई इंडियंस को हराना आईपीएल में बेहद ही मुश्किल हो गया है । आईपीएल 2023 से पहले रोहित शर्मा के लिए एक बुरी खबर सामने आई है जिसमें उनके टीम के एक स्टार बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अपने कप्तान पर एक बड़ा आरोप लगाया है ।
Ishan Kishan और Rohit Sharma के बीच है अच्छी बॉन्डिंग
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है। दोनो मुंबई इंडियंस के लिए बतौर सलामी बल्लेबाजी करते है । दोनो पिछले कई सालो से एक दूसरे के साथ खेल रहे है इसके कारण दोनो ही खिलाड़ी में एक काफी अच्छी दोस्ती भी है जिसके कारण पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन में ईशान किशन को मुंबई इंडियंस के टीम ने 15.25 करोड़ जैसे बड़े रकम देकर अपने टीम का हिस्सा बनाया था ।
Ishan Kishan ने Rohit Sharma पर गाली देना का आरोप लगाया
ईशान किशन ने बीच में एक इंटरव्यू के दौरान अपने टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर गाली देना का आरोप लगाया था । उन्होंने कहा था ,
‘ रोहित भाई अक्सर शांत रहते हैं लेकिन मैच के दौरान अगर साथी खिलाड़ी कोई गलती करता है तो उसे वह गाली भी दे देते हैं. जब मैच खत्म होता है तो वह कहते हैं कि प्लीज इसे कोई दिल पर ना लेना. क्यों मैच में ऐसा हो जाता है. पुरानी गेंद से आपको फायदा पहुंचता है. एक बार गेंद को पुराना करने की कोशिश में उसे जमीन पर पटका ताकि हमें फायदा हो क्योंकि ओस काफी गिर रहा था.
मैंने गेंद को जमीन पर पटकते हुए रोहित भाई की ओर फेंका. इसके बाद उन्होंने गेंद को उठाकर रूमाल से पोंछा और मुझे गाली दी और कहा कि तू क्या कर रहा है. हालांकि बाद में कहा कि इसे दिल पर मत लेना. मैच में कभी कभी ऐसा हो जाता है.’
ईशान किशन ने की रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफ़
पहले गाली देने का इल्जाम लगाने के बाद ईशान किशन ने इंटरव्यू के दूसरे पार्ट में रोहित शर्मा के कप्तानी के तारीफ़ करते हुए भी दिखे , उन्होंने कहा
‘ रोहित भैया का दिमाग ग्राउंड पर खूब चलता है. वह बेहद शांत रहते हैं और जो वह करते हैं वह सही होता है. एक बार जब बैटर स्ट्राइक पर आया तो मुझे लगा कि उन्होंने ऐसा फील्ड क्यों नहीं सजाया. लेकिन बाद में देखते हैं कि वही होता है जो रोहित भाई ने किया.’
यह भी पढ़ें: VIDEO: WPL के पहले मुकाबले में थर्ड अंपायर बने सचिन तेंदुलकर, फैंस आवाज सुन कर हुए खुश, तो दिया ऐसा रिएक्शन