Team India: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के ग्रुप स्टेज का सबसे बड़ा मुकाबला आज यानि शनिवार, 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेला जाएगा। रोहित एंड कंपनी ने अपना वर्ल्ड कप अभियान जबरस्त अंदाज में शुरू किया है। उन्होंने पहले कंगारुओं को 6 विकेट से पटखनी दी और फिर अफगानिस्तान को भी 8 विकेट से रौंद दिया।
अब भारतीय खिलाड़ियों (Team India) का सामना चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होना है। इस महामुकाबले के लिए नीली जर्सी वाली टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। वहीं, एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जो अपने निराशाजनक प्रदर्शन के चलते स्क्वाड से भी बाहर हो सकता है।
इस खिलाड़ी की होगी प्लेइंग इलेवन में एंट्री

टीम इंडिया (Team India) पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर अपनी पूरी स्ट्रेंथ के साथ उतरना चाहेगी। ऐसे में प्लेइंग इलेवन का चयन काफी अहम हो जाता है। वर्ल्ड कप के अपने प्रथम मैच से ठीक पहले स्टार भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू की चपेट में आ गए थे, जिसके चलते उन्हें ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच मिस करने पड़े।
मगर अब शुभमन फिट हो चुके हैं और पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन मोड में नजर आ सकते हैं। शुभमन गिल के लिए यह पूरा साल ही काफी अच्छा रहा है। उन्होंने 2023 में अब तक कुल 36 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनमें उनके बल्ले से 51.88 की औसत और 101.37 के स्ट्राइक रेट से 101.37 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 6 अर्धशतक भी निकले हैं। ऐसे में अगर वे पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरते हैं, तो यह भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी होगी।
ईशान किशन की होगी Team India से छुट्टी

शुभमन गिल की वापसी के साथ ही ईशान किशन की टीम (Team India) से छुट्टी तय हो जाएगी। बाएं हाथ के बल्लेबाज को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी को शुरू करने का मौका मिला था। मगर इस दोनों ही मौकों पर ईशान ने निराश किया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वे 0 के स्कोर पर आउट हुए, जबकि दिल्ली की धीमी पिच पर अफगानिस्तान के खिलाफ 50 रन का आंकड़ा भी छू पाए। ऐसे में अगर शुभमन फिट होते हैं, तो ईशान की प्लेइंग इलेवन से छुट्टी तय है। प्लेइंग इलेवन ही नहीं अगर ईशान के प्रदर्शन का आकलन थोड़ी और गहराई से किया जाए, तो उन्हें स्क्वाड (Team India) से भी बाहर किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ महामुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम पर टूटा दुखों का पहाड़, जैनव की हुई मौत, सदमे में सभी खिलाड़ी