Ishan Kishan: भारत ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया। बीते दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले को उन्होंने 70 रनों से जीत लिया। खिताबी मुकाबले में उनका सामना साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम के साथ होगा। हालांकि इस मैच से पूर्व भारतीय टीम के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। दरअसल उनका एक धाकड़ खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ चोटिल हो गया। फाइनल में अब उनके स्थान पर बाएं हाथ के बल्लेबाजी ईशान किशन (Ishan Kishan) खेलते हुए नजर आएंगे!
Ishan Kishan की वर्ल्ड कप 2023 में चमकी किस्मत

टीम इंडिया के युवा प्रतिभाशाली क्रिकेटरों में से एक ईशान किशन (Ishan Kishan) ने बीते एक दो साल में अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है। इसका इनाम उन्हें मिला भी और इस साल एशिया कप 2023 के बाद आईसीसी विश्व कप 2023 में भी उन्हें टीम इंडिया की तरफ से खेलने का मौका मिला। बता दें कि वह वर्ल्ड कप के शुरुआती मुकाबले खेले थे जिसमें उन्होंने ठीक-ठाक परफॉर्मेंस दी थी। हालांकि वह पहली प्राथमिकता नहीं थे। दरअसल शुभमन गिल की तबियत बिगड़ने के चलते ईशान (Ishan Kishan) को खेलने का मौका मिला था। वहीं एक बार फिर वह गिल के ही स्थान पर अंतिम-11 में शामिल होने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान टीम के अंदर आया भूचाल, बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ी, बड़ी वजह का हुआ खुलासा
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान लगी थी चोट

मुंबई के वानखेड़ स्टेडियम में बीते दिन 15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल खेला गया। टीम इंडिया (Team India) इस मैच को जीतकर फाइनल में पहुंच गई। इस मैच की अगर बात करें तो पहले खेलकर भारतीय टीम ने एक विशाल स्कोर बनाया जिसका काफी श्रेय रोहित शर्मा (47) और शुभमन गिल (80) की ताबड़तोड़ शुरुआत को जाता है। हालांकि सलामी बल्लेबाज गिल को उनकी पारी के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव आया जिसके चलते उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। ऐसे में फाइनल में उनके देखने पर अभी भी प्रश्नचिन्ह लगा हुआ है। अगर वह फिट नहीं हो पाते हैं तो उनके स्थान पर ईशान किशन (Ishan Kishan) अंतिम-11 में खेलते हुए दिखाई देंगे।
‘चहल भाई गृहस्थी बचाओ…’, धनश्री के सामने श्रेयस अय्यर ने जड़ा तूफानी शतक, तो फैंस ने जमकर काटी मौज