Ishan Kishan: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का रोमांच जारी है। सभी दस टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं। इस सीजन कई खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इस बीच भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से आईपीएल 2025 में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहा। इसके बावजूद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उन्हें सालाना कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करने का फैसला किया है।
BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हुए Ishan Kishan
दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) जल्द ही टीम इंडिया के सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा करने वाली है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले कुछ दिनों में इसका ऐलान हो सकता है। लेकिन इससे पहले ईशान किशन (Ishan Kishan) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, भारतीय चयनकर्ता विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करने पर विचार कर रहे हैं। 2023 के बाद से ही सिलेक्टर्स उन्हें लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं।
ऐसा इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि टीम इंडिया में पहले से ही काफी विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद है। ऐसे में बीसीसीआई आगामी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से ईशान को नजरअंदाज कर सकती हैं आपको बता दें, बीसीसीआई के आदेशों का उल्लंघन करने की वजह से ईशान किशन को टीम और कॉन्ट्रैक्ट से जगह गंवानी पड़ी।
यह भी पढ़ें: रोहित और विराट नहीं, इरफान पठान ने इन 2 खिलाड़ियों को बताया IPL का सबसे घातक बल्लेबाज
डोमेस्टिक क्रिकेट में किया धमाकेदार प्रदर्शन
टीम इंडिया से बाहर होने के बाद भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने डोमेस्टिक क्रिकेट का रुख किया और धुआंधार बल्लेबाजी कर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। वहीं, आईपीएल 2025 में भी वह जबरदस्त फॉर्म में नजर आए। ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि उनकी इस साल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वापसी हो सकती है। लेकिन हाल ही में बीसीसीआई के सूत्र ने जानकारी दी कि ईशान किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह बनाने के लिए कुछ और समय इंतजार करना पड़ सकता है। भारतीय बोर्ड का मानना है कि वह वापसी के लिए अभी पूरी तरह से तैयार नहीं हुए हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: पूर्व भारतीय खिलाड़ी की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, ये 4 टीमें करेंगी प्लेऑफ में जगह पक्की