Posted inक्रिकेट

ईशान किशन की कभी नहीं होगी टीम इंडिया में वापसी! किस्मत नहीं दे रही साथ, चोटिल होकर दिलीप ट्रॉफी से हुए बाहर

Ishan Kishan Out Of Duleep Trophy Due To Injury
Ishan Kishan

Ishan Kishan: टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन पिछले लगभग 8 महीनों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए आखिरी बार मुकाबला दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वाइट बॉल सीरीज में खेला था। इसके बाद से ही वे वापसी की कोशिशों में लगे हुए हैं, लेकिन उन्हें मौके नहीं मिल रहे हैं। इसी बीच उनके साथ एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुआ है, जिसके चलते वे आगामी दिलीप ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं।

किस्मत का नहीं मिल रहा साथ

Ishan Kishan

गौरतलब है कि ईशान किशन (Ishan Kishan) ने दिसंबर 2023 – जनवरी 2024 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था। उन्होंने मानसिक थकान का हवाला देकर ब्रेक की मांग की, लेकिन इसके बाद फिर उन्हें कभी टीम इंडिया में एंट्री नहीं मिल सकी। उम्मीद थी कि आगामी दिलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन दिखाकर वे राष्ट्रीय टीम में वापसी करेंगे, लेकिन अब वे चोटिल होकर टूर्नामेंट के पहले मैच से बाहर हो गए हैं। इतना ही नहीं उनके रिप्लेसमेंट की भी घोषणा कर दी गई है।

यह भी पढ़ें : अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के बीच आई दरार! बिना बच्चों के वापस भारत लौटीं एक्ट्रेस , वायरल हुआ VIDEO

यह खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

Sanju Samson

ईशान किशन (Ishan Kishan) को दिलीप ट्रॉफी 2024 के लिए श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया डी में जगह मिली थी। उन्हें पहला मैच 5 सितम्बर से इंडिया सी के खिलाफ खेलना था। मगर मुकाबले से एक दिन पहले ही उनके चोटिल होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि उनके बाएं हाथ में चोट लगी है। ईशान के चोटिल होने के बाद संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। उम्मीद जताई जा रही है ईशान 12 सितम्बर से शुरू होने वाले दूसरे मुकाबले के लिए उपलब्ध होंगे।

मुश्किल है वापसी की राह

Ishan Kishan

26 साल के ईशान किशन (Ishan Kishan) ने हाल ही में झारखण्ड की कप्तानी करते हुए बुची बाबू टूर्नामेंट में शानदार शतकीय पारी खेली थी। ऐसे में अगर वे दिलीप ट्रॉफी में भी अच्छा प्रदर्शन करते, तो उन्हें बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड में जगह मिल सकती थी। मगर अब ईशान के लिए वापसी की रह मुश्किल हो गई है।

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 19 सितम्बर से होगा, जबकि दिलीप ट्रॉफी का दूसरा मैच 12 सितम्बर से शुरू होना है। ऐसे में ईशान किशन की इस श्रृंखला से वापसी संभव नजर नहीं आ रही है।

यह भी पढ़ें : ‘कभी बैट नहीं उठाया और….’ राहुल गांधी ने जय शाह पर किया जुबानी हमला, ICC चेयरमैन बनते ही लगी मिर्ची

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version