Ishan Kishan: टीम इंडिया ने कल वेस्टइंडीज को आखिरी वनडे मैच में एकतरफा अंदाज में 200 रनों से हरा दिया। बता दें कि पहले खेलकर भारतीय टीम ने अपने पूरे 50 ओवर खेलकर 5 विकेट खोकर 351 रनों का स्कोर बनाया था। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम महज 36वें ओवर में ही 151 के स्कोर पर सिमट गई। इस मैच में उनकी जीत के हीरो रहे शुभमन गिल जिन्होंने 85 रनों की पारी खेली। वहीं ईशान किशन (Ishan Kishan) ने एक और फिफ्टी ठोकी जिसके लिए मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। इस मौके पर उन्होंने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।
भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे वनडे में बुरी तरह धोया

त्रिनिदाद में कल भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) की टीमें तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में आमने-सामने थी। टॉस जीता था वेस्टइंडीज की टीम ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने 351 रन बनाए। शुभमन गिल (85), ईशान किशन (Ishan Kishan) (77), हार्दिक पांड्या (70), संजू सैमसन ने 51 रनों की पारी खेली। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम 36वें ओवर में ही 151 के स्कोर पर ढेर हो गई। भारतीय गेंदबाजी की अगर बात करें तो शार्दुल ठाकुर ने 4 तो वहीं मुकेश कुमार ने भी 3 विकेट चटकाए।
ईशान किशन बने मैन ऑफ द सीरीज

भारत ने वेस्टइंडीज को अंतिम एकदिवसीय मैच में 200 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने 3 (IND vs WI) वनडे मैचों की सीरीज को 2-1 से जीत लिया। इस मैच में उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों ने बेहतरीन शुरुआत दी। बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने लगातार तीसरा अर्धशतक ठोका। ईशान (Ishan Kishan) ने 64 गेंदों का सामना करके 77 रन ठोके उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 8 चौके और 3 छक्के लगाए। इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया। मैच के बाद इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा,
“मैंने जो फिनिशिंग दी उससे मैं इतना खुश नहीं हूं। सेट होने के बाद मुझे बड़ा स्कोर बनाना था। मेरे सीनियर ने मुझसे यही कहा था, मुझे रुकना चाहिए था और बड़ा स्कोर बनाना चाहिए था। अगली बार मैं यही कोशिश करूंगा, मैं क्रीज पर सेट हो जाऊंगा और बड़ा स्कोर बनाऊंगा। इस स्तर पर सेट होना महत्वपूर्ण है। आखिरी गेम को भूलना और 0 से शुरुआत करना महत्वपूर्ण है। मैं एक समय में एक गेंद खेलने के बारे में सोच रहा था।”
” वह (शुभमन गिल) एक जबरदस्त खिलाड़ी है, मैंने देखा है कि वह गेंद को कैसे मिडल करता है। उसे बीच बल्ले से शॉट मारते हुए देखकर मुझे भी काफी आत्मविश्वास मिलता है। इस स्तर पर जीतना हमेशा महत्वपूर्ण होता है, इन खेलों से सीखना महत्वपूर्ण होता है। हम जल्दी विकेट लेने की कोशिश कर रहे थे और हमने कोई भी गेंद नहीं जाने दी। सभी लोग काफी पॉजिटिव दिख रहे हैं। मैंने यहां कुछ टूर्नामेंट खेले हैं और मुझे पता है कि यहां के विकेट कैसे खेलते हैं, मैं वास्तव में अगले टी20 विश्व कप के बारे में नहीं सोच रहा हूं। आगामी टूर्नामेंटों पर ध्यान केंद्रित करते हुए, आप जानते हैं कि एक टूर्नामेंट आपके जीवन को कैसे बदल सकता है। हम अभी उसी पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।”