Posted inक्रिकेट

6,6,6,6,6,6,6,6…. रणजी खेलकर गुजर-बशर कर रहे ईशान किशन का कोहराम, गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए खेली 273 रन की विस्फोटक पारी

Ishan-Kishan-Who-Makes-A-Living-Playing-Ranji-Trophy-Wreaked-Havoc-Smashing-273-Runs-Destroying-The-Bowlers

Ishan Kishan: भारतीय क्रिकेट में युवा खिलाड़ियों का जलवा हमेशा देखने को मिलता है और जब बात आती है आक्रामक बल्लेबाजी की, तो ईशान किशन (Ishan Kishan) का नाम सबसे आगे आता है। टीम इंडिया में वापसी की राह देख रहे ईशान किशन ने रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।

झारखंड की ओर से खेलते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज किशन ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 273 रन कूट डाले है। तो आइए जानते है उनकी इस तूफानी पारी के बारे में विस्तार से……

Ishan Kishan ने खेली 273 रन की तूफानी पारी

Ishan Kishan

दरअसल हम ईशान किशन (Ishan Kishan) की जिस तूफानी पारी की बात कर रहे है, वो उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2016 में खेली थी। किशन ने दिल्ली के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 336 गेंदों में 273 रन ठोक डाले थे। इस पारी ने न केवल दिल्ली के गेंदबाजों के होश उड़ा दिए बल्कि रणजी ट्रॉफी के इतिहास में भी एक यादगार जगह बना ली।

इस पारी की खासियत यह रही कि किशन ने चौकों-छक्कों की बरसात कर दी। उन्होंने अपनी पारी में 21 चौके और 14 छक्के जड़े। यानी लगभग आधे से ज्यादा रन उन्होंने बाउंड्री से हासिल किए। उनकी बल्लेबाजी का अंदाज इतना आक्रामक था कि दर्शक हर गेंद पर चौका-छक्का देखने को बेताब हो गए।

यह भी पढ़ें: IND vs WI टेस्ट से पहले मची सनसनी, सिर्फ 25 साल की उम्र में क्रिकेटर ने किया रिटायरमेंट का ऐलान

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

मैच की शुरुआत झारखंड के लिए अच्छी नहीं रही। टीम जल्दी ही 80/4 पर फंस गई थी, लेकिन किशन (Ishan Kishan) ने नंबर 6 पर आकर मैच का रुख बदल दिया। पहले दिन किशन ने संयम और आक्रामकता का अद्भुत संतुलन दिखाया और 162 रन* बनाकर दिन का अंत किया। दूसरे दिन किशन ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखी।

उन्होंने लगातार चौके-छक्के लगाए और अपनी पारी को 273 रन तक पहुंचाया। इस दौरान उन्होंने 21 चौके और 14 छक्के लगाए, जिससे दर्शकों में रोमांच चरम पर था। उनकी बल्लेबाजी ने झारखंड को कुल 493 रन तक पहुंचाने में मदद की और टीम को विपक्ष पर स्पष्ट बढ़त दिलाई।

दिल्ली की ओर से रिषभ पंत ने भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 82 गेंदों में तेजतर्रार शतक लगाकर टीम को वापसी की कोशिश करने का मौका दिया, लेकिन किशन की पारी ने मैच का नतीजा प्रभावित किया। दिल्ली पूरी तरह से झारखंड की मजबूती के सामने टिक नहीं पाई, और अंततः मैच ड्रॉ हो गया।

यह भी पढ़ें: सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, बैंक बैलेंस भी भारी हैं ये, जानिए दुनिया की टॉप 5 अमीर महिला खिलाड़ी

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version