Posted inक्रिकेट

26 साल के खिलाड़ी ने काटा ऋषभ पंत का पत्ता, इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया को मिला नया विकेटकीपर बल्लेबाज

Rishabh Pant

Rishabh Pant: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की संभावित तैयारियों को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। सूत्रों के मुताबिक, टीम मैनेजमेंट इस बार विकेटकीपर के रोल में बड़ा बदलाव कर सकता है। माना जा रहा है कि लंबे समय से संघर्ष कर रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को बाहर का रास्ता दिखाया गया है और उनकी जगह 26 वर्षीय युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज़ को मौका मिलना तय है, जो तेज़ रन बनाने के साथ-साथ विकेट के पीछे भी भरोसेमंद नजर आया है।

Rishabh Pant के आंकड़े हुए शर्मनाक, चयन पर लगा ब्रेक

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को IPL 2025 की नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन उन्होंने अब तक बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है। 11 पारियों में केवल 128 रन बना पाए, जिसमें उनका औसत महज़ 12.8 और स्ट्राइक रेट 99.22 रहा।

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने केवल 1 अर्धशतक लगाया है और 6 बार सिंगल डिजिट में आउट हुए हैं। उनका यह प्रदर्शन चयनकर्ताओं की निगाह में कमजोर पड़ता दिख रहा है, जिससे उनका इंग्लैंड के खिलाफ दौरा पर चयन मुश्किल है।

यह भी पढ़ें-कैमरे के सामने ये 7 एक्ट्रेस उतार चुकी हैं अपनी साड़ी, ‘Scene’ देखकर लड़कियों के भी छूट जाते हैं पसीने

ईशान किशन पर जताया जा रहा भरोसा

चयनकर्ता ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह जिस खिलाड़ी को मौका दे सकते हैं वो कोई और नहीं बल्कि ईशान किशन हैं, आईपीएल 2025 में उन्होंने 11 मैचों में 24 के औसत से सिर्फ 196 रन बनाए। इसके अलावा डोमेस्टिक क्रिकेट में भी वो कुछ खास असर नहीं छोड़ सके।

हालांकि ऋषभ पंत और किशन दोनों का फॉर्म सवालों के घेरे में है, फिर भी सूत्रों के मुताबिक टीम मैनेजमेंट अब नए चेहरे को आज़माना चाहता है। किशन की युवा ऊर्जा, विकेट के पीछे की तेज़ फुर्ती और सीमित मौकों पर मिली सफलता उन्हें मौका दिला दे।

इंग्लैंड दौरे पर नजर, बदलाव की उम्मीद

टीम इंडिया जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है। इस सीरीज से पहले जोरों से कयास लगाए जा रहे हैं कि सेलेक्टर्स युवा खिलाड़ियों को तरजीह देंगे। ऐसे में ईशान किशन को ऋषभ पंत पर वरीयता मिलना तय माना जा रहा है।

इंग्लैंड जैसी तेज़ गेंदबाजी आक्रमण वाली टीम के खिलाफ, एक भरोसेमंद और रन बनाने वाला विकेटकीपर-बल्लेबाज जरूरी है। ऐसे में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का लगातार खराब प्रदर्शन उनकी जगह को खतरे में डाल रहा है।

यह भी पढ़ें-विराट कोहली के बाद एक और दिग्गज खिलाड़ी ने लिया संन्यास का फैसला, 36 साल की उम्र कहेंगे क्रिकेट को अलविदा

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version