Posted inक्रिकेट

WTC Final: कीवियों से मिली हार का भारत को भारी नुकसान, गंवाया नंबर 1 का ताज, फाइनल में एंट्री भी हुई असंभव!

It Became Difficult For India To Reach Wtc Final
WTC Final

WTC Final: भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ा। रोहित एंड कंपनी ने मुंबई में खेले गए इस मुकाबले को 25 रन से गंवा दिया। इसके साथ ही कीवियों ने भारत को 3 – 0 से सूपड़ा साफ़ कर दिया। बैक टू बैक तीन हार के बाद टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के जारी चक्र की अंक तालिका में बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। उनकी फाइनल (WTC Final) में पहुंचने की राह अब काफी मुश्किल हो गयी है।

भारत को हुआ नुकसान

Team India

भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के जारी चक्र की अंक तालिका में अब दूसरे पायदान पर लुढ़क गयी है। उन्होंने इस चक्र में अब तक खेले 14 टेस्ट मैचों में से 8 जीते हैं, जबकि 5 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा उनका एक मुकाबला ड्रा रहा।

टीम इंडिया के खाते में 58.33 अंक प्रतिशत है। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया बिना कुछ किए पहले पायदान पर पहुंच गयी है। उनका अंक प्रतिशत 62.50 है। आपको बता दें कि भारत को जारी चक्र की अंतिम सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से खेलनी है।

यह भी पढ़ेंकिसी काम के नहीं रहे हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, टीम इंडिया पर बन चुके हैं बोझ, हर मैच में होते हैं फ्लॉप

इन टीमों के पास भी मौका

New Zealand

भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा श्रीलंका इस समय अंक तालिका में तीसरे पायदान पर है। उनके खाते में 55.56 अंक प्रतिशत है। भारत को लगातार तीन टेस्ट मैच हराने वाली न्यूजीलैंड की टीम को भी फायदा हुआ और अब वे चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। कीवियों ने इस डब्ल्यूटीसी चक्र में अब तक 11 टेस्ट खेले हैं, जिनमें से 6 मुकाबले उन्होंने अपने नाम किए हैं। न्यूजीलैंड का अंक प्रतिशत 54.55 है।

दक्षिण अफ्रीका के लिए भी फाइनल (WTC Final) में पहुंचने की उम्मीद शेष है। उन्होंने अब तक खेले आठ में से चार मैच जीते हैं, जबकि तीन में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं एक मुकाबला ड्रॉ रहा। दक्षिण अफ्रीका का अंक प्रतिशत 54.17 है।

भारत को करनी होगी मशक्कत

Ind Vs Nz

भारत को अब डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी 5 में से 4 टेस्ट हर हार में जीतने होंगे। इसके अलावा एक टेस्ट वे ड्रा करवा सकते हैं। अगर भारत कंगारुओं के खिलाफ एक भी मैच हार जाता है, तो उसे अन्य टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा।

गौरतलब है कि भारत ने भले ही ऑस्ट्रेलिया को पिछले दो सीरीज में घर में घुसकर हराया है, लेकिन इस दौरान भारत को भी हार का सामना करना पड़ा है।

यह भी पढ़ेंपत्नी के प्रेम में रिक्शेवाले ने लगाए 300 पौधे, हर रोज अपने हाथों से देता है पानी, बच्चों की तरह करता है देखभाल

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version