Posted inक्रिकेट

9 मार्च से पहले हो गया फाइनल, इस दिन संन्यास का ऐलान करेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली

It Has Been Finalised Before 9Th March, Rohit Sharma And Virat Kohli Will Announce Their Retirement On This Day

Retirement: भारतीय टीम इन दिनों दुबई दौरे पर है। जहां वो चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले रही है। आपको बता दें, टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में। जबरदस्त प्रदर्शन कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इन सब के बीच भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास (Retirement) की खबरें तेज हो गई है।

सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक हिटमैन और किंग कोहली जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते है। तो आइए जानते है किस दिन संन्यास का ऐलान करेंगे रोहित- विराट

इस दिन संन्यास का ऐलान करेंगे रोहित- विराट

Retirement

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए है। आपको बात दें, लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे इन दोनों खिलाड़ियों का चैंपियंस ट्रॉफी में। फॉर्म वापस आ गया है। हाल ही में दोनों खिलाड़ियों ने शतक जड़ कर आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है। इन सब के बीच दोनों खिलाड़ियों की संन्यास (Retirement) की खबरों ने हवा पकड़ ली है।

भारतीय टीम इन दिनों जबरदस्त ले में दिख रही है। ऐसे में उनका चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल खेलना लगभग तय माना जा रहा है। टीम इंडिया अगर फाइनल में पहुंचती है तो विराट और रोहित आखिरी बार किसी आईसीसी इवेंट खेलते हुए नजर आ सकते है।  और इस टूर्नामेंट के खत्म होते ही ये दोनों खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगें। ऐसे में माना जा रहा है कि ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी 9 मार्च को संन्यास का ऐलान कर सकते है।

यह भी पढ़ें: हार्दिक-पंत-सूर्या को आराम, बुमराह नए कप्तान, बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया फिक्स

इस वजह से लेंगे संन्यास

Retirement

भारतीय दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 फॉर्मेट को पहले ही अलविदा कह चुके है। ये दोनों खिलाड़ी अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर है। साल 2027 के विश्व कप तक उनकी उम्र 40 साल हो जाएगी। ऐसे में इनका इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना नामुमकिन सा लग रहा है। जिसके चलते दोनों खिलाड़ियों को जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट (Retirement) का ऐलान करना पड़ेगा।

भारत में शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा जैसे युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा से प्रभावित कर रहे हैं। ऐसे में रोहित और विराट का संन्यास लेकर टीम में नए खिलाड़ियों के लिए जगह बनाएगा।

यह भी पढ़ें: गंभीर की पसंदीदा खिलाड़ियों की सूची में यह खिलाड़ी, लगातार 20 मैचों में जीरो रन, फिर भी कप्तान रोहित नहीं करेंगे बाहर

Exit mobile version