Jacques Kallis Destructive Inning In Us Masters T10 League Hit 64 Runs In 31 Balls With 8 Fours 3 Sixes

T10 League: यूएस मास्टर्स टी10 लीग (T10 League) में कल यानि 19 अगस्त को कैलिफॉर्निया नाइट्स और टेक्कस चार्जर्स की टीमें आमने-सामने थी। इस हाई स्कोरिंग मुकाबले को कैलिफॉर्निया नाइट्स ने 48 रनों से अपने नाम कर लिया। बता दें कि पहले खेलकर कैलिफॉर्निया नाइट्स की टीम ने 10 ओवर में केवल एक विकेट गंवाकर 158 रन बनाए थे। जवाब में टेक्कस चार्जर्स की टीम इस बड़े से लक्ष्य का पीछा करते हुए दवाब में आ गई और वह 10 ओवर में 110 रन ही बनानें में कामयाब रही। कैलिफॉर्निया नाइट्स की तरफ से जैक कैलिस (Jacques Kallis) ने 31 गेंदों पर 64 रनों की तूफानी पारी खेली।

जैक कैलिस ने 48 की उम्र में खेली आतिशी पारी

Jacques Kallis
Jacques Kallis

विश्व के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर की अगर बात होगी तो उस सूची में जैक कैलिस (Jacques Kallis) का नाम जरूर आएगा। उन्होंने 166 टेस्ट, 328 वनडे व 25 टी20 मैचों में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया। कैलिस के नाम तीनों फॉर्मैट को मिलाकर 25,000 से अधिक रन व 577 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने साल 2014 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। हालांकि इसके बाद उन्होंने कई सारी टी20 लीग में खेलना जारी रखा। फिलहाल वह यूएस मास्टर्स टी10 लीग (T10 League) में खेल रहे हैं। बीते दिन उन्होंने कैलिफॉर्निया नाइट्स की तरफ से खेलते हुए 31 गेंदों पर 64 रन ठोक दिए। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 8 चौके व 3 छक्के लगाए।

यह भी पढ़ें: बेंच पर ही कटेगी टीम इंडिया के इन 3 खिलाड़ियों की पूरी आयरलैंड सीरीज, बुमराह नहीं देंगे एक भी मौका

अपनी टीम को 48 रनों से दिलाई जीत

Jacques Kallis
Jacques Kallis

अमेरिका में खेले जा रहे यूएस मास्टर्स टी10 लीग (T10 League) में बीते दिन कैलिफॉर्निया नाइट्स और टेक्कस चार्जर्स के बीच मुकाबला खेला गया। टॉस जीता था कैलिफॉर्निया नाइट्स ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कैलिफॉर्निया नाइट्स की टीम ने अपने पूरे 10 ओवर के खेल में 1 विकेट खोकर 158 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जैक कैलिस (Jacques Kallis) ने 31 गेंदों पर 64 रन ठोके। इस भारी-भरकम से लक्ष्य का पीछा करते हुए टेक्कस चार्जर्स की टीम 10 ओवर में 8 विकेट पर 110 रन ही बना सकी। इस तरह कैलिफॉर्निया नाइट्स ने इस मैच को 48 रनों से जीत लिया।

यहां देखें वीडियो:

37 चौके-5 छक्के, सूर्यकुमार यादव ने रणजी में मचाई तबाही, गेंदबाजों की कुटाई करते हुए ठोक डाला तूफानी दोहरा शतक