Virat Kohli: टीम इंडिया (Team India) साउथ अफ्रीका दौरे पर है. टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. सीरीज का दूसरा मैच 12 दिसंबर को खेला जाएगा. टीम इंडिया की असली परीक्षा टेस्ट सीरीज में होने वाली है. टीम को साउथ अफ्रीका के साथ 2 टेस्ट मैच खेलने हैं. आपको बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दोनों टेस्ट सीरीज में वापसी कर रहे हैं. लेकिन उससे पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक्स कैलिस (Jacques Kallis) ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है.
Jacques Kallis ने की Virat Kohli की तारीफ
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए जैक्स कैलिस ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की. उन्होंने विराट के अनुभव के बारे में बात की और इसे युवा खिलाड़ियों के साथ साझा करने की भी बात कही. उन्होंने कहा,
“मुझे यकीन है कि वह यहां दक्षिण अफ्रीका में बड़ी सीरीज बनाना चाहेंगे। वह अच्छी फॉर्म में हैं. मुझे लगता है कि वह भारत की मदद करने में अहम भूमिका निभाएंगे। अगर उन्हें यहां जीतना है तो उन्हें एक अच्छी सीरीज बनानी होगी.
वह एक बड़े खिलाड़ी है, चाहे वह कहीं भी हो। यहां काफी खेला है और काफी सफलता भी मिली है। वह उस एक्सपीरियंस को अन्य खिलाड़ियों, विशेष रूप से युवा लोगों को देने में सक्षम होंगे और उन्हें इन परिस्थितियों का कंट्रोल कैसे करें और फिर क्या उम्मीद करें, इसके बारे में बताएंगे।”
दक्षिण अफ्रिका में Virat Kohli के आंकड़ें हैं कमाल
साउथ अफ्रीका में विराट कोहली (Virat Kohli) के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने अफ्रीका में 7 टेस्ट मैच खेले हैं. इन सात मैचों में उन्होंने 51.36 की औसत और 2 शतकों के साथ 719 रन बनाए हैं। टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका में उनका 153 रन का सर्वश्रेष्ठ है जो 2018 में सेंचुरियन में आया था. लेकिन टीम इंडिया यह मैच हार गई। दो टेस्ट मैचों की सीरीज 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू होगी और दूसरा मैच केपटाउन में होगा.
यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली ने बनाया संन्यास का मन, इस दिन दोनों दिग्गज कह देंगे क्रिकेट को अलविदा