Posted inक्रिकेट

तय हो गई जसप्रीत बुमराह की वापसी! नीली जर्सी में इस में दिन बरसाएंगे विपक्षियों पर कहर

तय हो गई जसप्रीत बुमराह की वापसी! नीली जर्सी में इस में दिन बरसाएंगे विपक्षियों पर कहर

Jaspreet Bumrah: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का रोमांच जारी है। फैंस को एक के बाद एक दिल थामने वाले मुकाबले देखने को मिल रहे है। इन सब के बीच फैंस तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) की टीम में वापसी की राह देख रहे है। इसी बीच मुंबई इंडियंस के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है, बता दें, बुमराह की वापसी को लेकर नया अपडेट सामने आया है। तो आइए जानते हैं आखिरी किस दिन वापसी करने जा रहे हैं बुमराह….

इस दिन वापसी करेंगे Jaspreet Bumrah!

Jaspreet Bumrah

सामने आ रही ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के मैच में नहीं खेल पाएंगे। बुमराह का 7 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ घरेलू मैदान पर मुंबई के अगले मैच में भी खेलने में भी संदेह है।

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक कमर के निचले हिस्से में तनाव से जुड़ी परेशानी के बाद जनवरी से ही रिहैब कर रहे बुमराह मैदान पर वापसी के करीब पहुंच रहे हैं। उन्होंने हाल के हफ्तों में बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बॉलिंग वर्कलोड को बढ़ाया है। माना जा रहा है कि वह फिटनेस टेस्ट के करीब पहुंचने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: बिना खेले ही करोड़ों कमाएंगे ये 4 खिलाड़ी, एक की कीमत है 10.75 करोड़

सावधानी बरत रहे Bumrah

Jaspreet Bumrah

बीसीसीआई की मेडिकल टीम से पूरी तरह से मंजूरी मिलने के बाद ही वह मुंबई इंडियंस से जुड़ सकते हैं और आईपीएल में खेल सकते हैं। बुमराह (Jaspreet Bumrah) अपनी वापसी पर सावधानी बरत रहे हैं और एक्शन में आने से पहले सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वह पूरी तरह फिट रहें। मालूम हो कि आईपीएल के 18वें सीजन के बाद भारत को इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में बुमराह कोई रिस्क नहीं लेना चाहेंगे।

Jaspreet Bumrah आईपीएल करियर

Jaspreet Bumrah

स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2013 में मुंबई इंडियंस के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ डेब्यू किया और चार ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट झटके। पिछले 12 वर्षों में बुमराह ने मुंबई के लिए 133 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 165 विकेट झटके हैं। वह आईपीएल इतिहास के उन चार गेंदबाजों में शामिल हैं जिन्होंने दो बार मैच में पांच विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ें: 75 लाख के खिलाड़ी ने डेब्यू मैच में किया कमाल, दोनों हाथों से गेंदबाजी कर IPL 2025 में मचाया धमाल

Exit mobile version