Posted inक्रिकेट

Jasprit Bumrah के 5 विकेट हॉल के बाद पत्नी संजना गणेशन का दिखा पुष्षा अंदाज, बोली- “मेरे पति फायर है”

Jasprit Bumrah

आईपीएल 2022 में हर दिन रोमांच तेजी से बढ़ता जा रहा है। जहां कई खिलाड़ियों के विस्फोटक अंदाज देख सभी लोग काफी खुश नजर आ रहे है। तो वहीं बीते दिन यानी 9 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच में कमाल का नजारा देखने को मिला।

बता दें मुंबई इंडियंस टीम के तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah काफी समय से अपने पुराने लय में नहीं नजर आ रहे थे, लेकिन केकेआर के खिलाफ इस गेंदबाज ने कातिलाना गेंदबाजी कर 5 विकेट अपने नाम कर ये साबित कर दिया कि वह किसी से कम नहीं है। इस बीच बुमराह की पत्नी संजना गणेशन भी उनके प्रदर्शन को देख काफी खुश नजर आ रही है। इसके साथ ही Jasprit Bumrah की पत्नी का एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। आइये दिखाते है…

Jasprit Bumrah ने डाला IPL इतिहास का शानदार स्पेल

दरअसल सोमवार यानी 9 मई को खेले गए मुकाबले में केकेआर टीम का सामना मुंबई इंडियंस से हुआ। जहां भले ही मुंबई टीम को 52 रनों सा हार मिली हो, लेकिन इस मैच में कमाल का नजारा देखा गया। जहां मुंबई के तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah ने ये साबित कर दिया कि चैंपियन खिलाड़ी हमेशा चैंपियन ही रहता है। बता दें कोलकाता नाइटराइडर्स के बल्‍लेबाजों के पास जसप्रीत बुमराह की आग उगलती गेंदों का कोई जवाब नहीं था।

बुमराह ने KKR के सामने अपने IPL करियर का सबसे शानदार स्पेल डाला। उन्‍होंने 4 ओवर में एक मेडन फेंका। इस दौरान महज 10 रन देकर बूम-बूम बुमराह ने पांच विकेट झटके। यह IPL में पहला मौका है, जब बुमराह ने एक पारी में पांच विकेट लिए हैं।

बुमराह की पत्नी का ट्वीट हुआ वायरल

दरअसल इस मैच को देखने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की पत्नी संजना गणेशन (Sanjana Ganeshan) स्टेडियम पहुंची थी। जहां बुमराह का शानदार प्रदर्शन देख संजना खूशी से झूम उठी और उनकी खुशी सोशल मीडिया पर साफ झलक रही है। बता  दें संजना ने बुमराह को लेकर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने आग वाले तीन इमोजी के साथ लिखा, ‘मेरे पति फायर हैं.’ संजना का यह ट्वीट कुछ देर में वायरल हो गया।

Exit mobile version