Posted inक्रिकेट

हार्दिक नहीं 29 साल का ये खिलाड़ी होगा वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का उपकप्तान, भारत के लिए खेल चुका है 61 मैच  

Jasprit Bumrah Can Be The Vice-Captain Of Team India In World Cup 2023

Jasprit Bumrah: वर्ल्ड कप 2023 को शुरू होने में अब ज्यादा समय शेष नहीं है। ऐसे में इसमें हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमों के चयनकर्ता अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनने के लिए माथा – पच्ची कर रहे हैं। टीम इंडिया को टूर्नामेंट का मेजबान होने के नाते ख़िताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। ऐसे में भारतीय चयनकर्ताओं के ऊपर ऐसी स्क्वाड चुनने का दबाव है, जो जीतने के योग्य हो।

इसी क्रम में चयनकर्ता भारतीय टीम की लीडरशिप में भी बड़े बदलाव करने पर विचार कर रहे हैं। वे हार्दिक पांड्या से उपकप्तानी लेकर किसी ऐसे खिलाड़ी को सौंपने जा रहें, जिसके पास इस जिम्मेदारी के लिए अधिक अनुभव और योग्यता है।

हार्दिक की जगह इस खिलाड़ी को बनाया जाएगा उपकप्तान

Hardik Pandya

अभी कुछ दिन पहले की ही बात है, जब धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल के स्थान पर हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की एकदिवसीय प्रारूप नीली जर्सी वाली टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया था। मगर अब भारतीय टीम की लीडरशिप में एक और बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

चयनकर्ता हार्दिक पांड्या की जगह लगभग एक साल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए कप्तान रोहित शर्मा का डिप्टी यानी उपकप्तान नियुक्त कर सकते हैं। क्रिकेट जगत का एक तबका मान रहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज में 3 – 2 मिली हार के बाद हार्दिक पर एक्शन लिया जा रहा है। हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती।

यह भी पढ़े,,वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुए 5 खूंखार खिलाड़ी, बनाए हैं हजारों रन और विकेट, फैंस को लगा झटका

बुमराह के अनुभव का लाभ उठाएगी टीम इंडिया

Jasprit Bumrah

दरअसल, बीसीसीआई के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ खास बातचीत करते हुए इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि नेतृत्व के मामले में बुमराह के पास हार्दिक से अधिक अनुभव है और यही कारण है कि उन्हें लीडरशिप में वरीयता दी जा रही है। सूत्र ने बताया,

“अगर आप नेतृत्व के मामले में अनुभव को देखेंगे, तो बुमराह पांड्या से आगे हैं। उन्होंने 2022 में टेस्ट टीम की कप्तानी की थी। वे दक्षिण अफ्रीका के वनडे दौरे के दौरान पांड्या से पहले वनडे टीम के उपकप्तान रह चुके हैं। इसलिए अगर आप एशिया कप और फिर वर्ल्ड कप में बुमराह को उपकप्तान बनते हुए देखें, तो कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी। यही कारण है कि उन्हें रुतुराज की जगह आयरलैंड दौरे में कप्तानी सौंपी गई।”

यह भी पढ़े,,केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के बाद अब भारत का सबसे बड़ा मैच विनर हुआ चोटिल, वर्ल्ड कप से बाहर होना तय!

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version