Posted inक्रिकेट

VIDEO: वर्ल्ड कप फाइनल में जसप्रीत बुमराह ने अपनी खतरनाक गेंद से मिचेल मार्श के उड़ाए परखच्चे, तो खुशी से झूमे दर्शक 

Jasprit Bumrah Dismissed Mitchell Marsh With His Dangerous Ball In The World Cup Final

Jasprit Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी किकेट कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का फाइनल मुकाबला जारी है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। कंगारुओं के लिए यह फैसला सही साबित हुआ और भारत 240 रन बनाकर आउट हो गया।

हालांकि, लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए भी शुरुआत अच्छी नहीं हुई है। पहले पावरप्ले में पीली जर्सी वाली टीम के 3 बड़े विकेट गिरे, जिसमें से एक विकेट मिचेल मार्श का भी था। उन्हें जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने चलता किया। मार्श के विकेट का विकेट इस समय सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है।

Jasprit Bumrah के जाल में फ़ंसे मिचेल मार्श

Jasprit Bumrah

मिचेल मार्श के विकेट का वीडियो खुद इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल ने अपने आधिकारिक इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि पांचवें ओवर की तीसरी गेंद बुमराह (Jasprit Bumrah) ने काफी ऑफ़साइड पर स्लो शार्ट पिच फेंकी। मिचेल ने इस गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन वे गेंद को सही से नहीं पढ़ पाए और बॉल उनके बल्ले के निचले हिस्से पर लगकर सीधे विकेटकीपर केएल राहुल के दस्तानों पर चली गई।

यह ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका था। इस वाकिए का पूरा वीडियो आप नीचे देख सकते हैं, जिसे खुद आईसीसी ने शेयर किया है।

यह भी पढ़ें: VIDEO: पैट कमिंस के माया जाल को नहीं समझ पाए विराट कोहली, सिक्स लगाने की कोशिश में हुए आउट, तो अनुष्का के उड़े होश 

कुछ ऐसा रहा है मैच का हाल

Jasprit Bumrah

इस खिताबी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 240 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने 47 (31), विराट कोहली ने 54 (63) और केएल राहुल ने 66 (107) रन की बेहतरीन पारियां खेली। इनके अलावा केवल 18 रन बनाने वाले सूर्यकुमार जादव और 10 रन बनाने वाले कुलदीप यादव ही दहाई का आंकड़ा छू पाए।

दूसरी तरह खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 15 ओवर के बाद 78/3 है। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 2 और मोहम्मद शमी ने 1 विकेट झटका है।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में करेंगे ओपनिंग, तो धोनी का चेला बनेगा कप्तान

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version