Posted inक्रिकेट

पिछले 6 महीनों से हैं टीम इंडिया से बाहर हैं जसप्रीत बुमराह , फिर भी बीसीसीआई ने बरसाए करोड़ों रुपए, जानें क्यों ?

जसप्रीत बुमराह पिछले 6 महीनों से हैं टीम से बाहर, फिर भी बीसीसीआई ने बरसाए करोड़ों रुपए, जानें क्यों ?
जसप्रीत बुमराह पिछले 6 महीनों से हैं टीम से बाहर, फिर भी बीसीसीआई ने बरसाए करोड़ों रुपए, जानें क्यों ?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 26 मार्च यानि बीते रविवार को खिलाड़ियों के सालाना केंद्रीय अनुबंध का ऐलान कर दिया था। चोटिल होने के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को बोर्ड ने ए-प्लस कैटेगरी में बरकरार रखा है। जसप्रीत को ए प्लस कैटेगरी में देख क्रिकेट प्रेमियों ने भी बीसीसीआई से सवाल पुछे हैं। क्योंकि बुमराह ने करीब छह महीने से किसी भी तरह की क्रिकेट नहीं खेला है। हाल ही में उनकी पीठ की सर्जरी दूर देश न्यूजीलैंड में हुई है। हालाँकि, अब वह वापस भारत लौट आएं हैं और इस वक्त रिहैब कर रहे हैं।

6 महीनों से नहीं खेला मैच

जसप्रीत बुमराह पिछले 6 महीनों से हैं टीम से बाहर, फिर भी बीसीसीआई ने बरसाए करोड़ों रुपए, जानें क्यों ?

आपको बताते चलें जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) आईपीएल 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो गए हैं। उन पर 2023 वर्ल्ड कप (World Cup 2023) से भी बाहर होने का खतरा भी मंडरा रहा है। ऐसे में जसप्रीत को ए प्लस कैटेगरी में देखकर लोगों ने नाराजगी जाहीर की है। दरअसल बुमराह ने भारत के लिए अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच 2022 के सिंतबर में खेला था।

तब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए टी20 मुकाबले में उनकी पीठ की चोट फिर से उभर आई थी। जिसके कारण वह टी20 वर्ल्ड कप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। इसके बाद वह आगे भी भारतीय टीम के लिए किसी भी सीरीज में नहीं खेल पाए। बुमराह लगभग 6 महीने से टीम से बाहर हैं और उनको बीसीसीआई सालाना 7 करोड़ रुपए भी देने वाली है।

लोग हुए हैरान

गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को बीसीसीआई के सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में ए प्लस कैटेगरी में देख क्रिकेट फैंस हैरान रह गए हैं। उन्होंने इसके लिए बीसीसीआई पर ही सवाल उठाए हैं। कुछ क्रिकेट फैंस का तो यहाँ तक कहना है कि बुमराह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर हैं, वह ए प्लस कैटेगरी में क्यों हैं? उनकी जगह पर यहाँ मोहम्मद शमी को शामिल करना चाहिए। वहीं कुछ फैंस ने यहाँ तक कहा है कि और सब तो ठीक है। फिर भी बुमराह ए प्लस कैटेगरी में क्यों भाई? इन लोगों का यह भी मानना है कि बुमराह को किसी भी ग्रेड में शामिल नहीं करना चाहिए।

 

इसे भी पढ़ें:- अफेयर की खबरों के बीच धनाश्री ने फैंस को दी खुशखबरी, तो IPL कैंप छोड़कर चहल ने की घर वापसी की तैयारी

IPL 2023 शुरू होने से 3 दिन पहले स्टीव स्मिथ की हुई एंट्री, इस टीम के लिए जलवे बिखेरते आएंगे नजर

Exit mobile version