Jasprit Bumrah Prasidh Krishna Set To Return In Asia Cup 2023 Mohammed Siraj Will Be Rested

Asia Cup 2023: भारतीय टीम 30 अगस्त से एशिया कप खेलने उतरेगी। विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से यह टूर्नामेंट बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सबसे ज्यादा लोगों को इंतजार होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबले का। ये दोनों टीमें जब एक दूसरे के खिलाफ खेलती हैं तो मुकाबले कांटे की टक्कर का होता है। अब ये दोनों ही टीमें एशिया कप (Asia Cup 2023) में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेंगी। इसी बीच एशिया कप के लिए भारत की संभावित टीम आ चुकी है। आइए एक नजर डालें टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय टीम के ऊपर।

30 अगस्त से शुरु होने जा रहा एशिया कप

Asia Cup 2023
Asia Cup 2023

भारत-पाकिस्तान की टीमें जब भी एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरती है, तब क्रिकेट फैंस को हमेशा एक धमाकेदार मुकाबले की उम्मीद होती है। टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाले एशिया कप (Asia Cup 2023) में खेलेंगे। गौरतलब है कि BCCI और PCB के बीच चले लंबे विवादों के बाद इसे मंजूरी मिली। इसका आगाज 30 सितंबर को होगा। इस टूर्नामेंट में जब भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे से टकराएंगी तो एक हाई वोल्टेज ड्रामा वाले मुकाबले की सबको उम्मीद होगी। बता दें कि इन दोनों के बीच 2 सितंबर को मैच खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले हैदराबाद ने भुवनेश्वर कुमार समेत इन 6 खिलाड़ियों को किया रिलीज!, लिस्ट में 13.25 करोड़ी खिलाड़ी भी शामिल

जसप्रीत बुमराह-प्रसिद्ध कृष्णा की होगी वापसी

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

एशिया कप (Asia Cup 2023) में भारतीय टीम जब खेलने जाएगी तो उनका मकसद इस टूर्नामेंट को जीतकर विश्व कप (World Cup 2023) की तैयारियों को पुख्ता करने का होगा। टीम मैनेजमेंट एशिया कप में ऐसी टीम बनाने को देखेगी जो विश्व कप में भी खेलें और बेहतर प्रदर्शन कर सके। उसी कड़ी में टीम में जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा की एशिया कप में वापसी होगी। दोनों ने आयरलैंड दौरे पर चोट के बाद वापसी की थी। वहीं इनके आने के बाद टीम इंडिया के नंबर-1 बॉलर मोहम्मद सिराज को आराम दिया जाएगा। गौरतलब है कि टीम इंडिया को इस साल विश्व कप खेलने है। ऐसे में सिराज का फिट रहना काफी जरूरी है।

एशिया कप में ऐसा होगा टीम इंडिया का 15 सदस्यीय स्क्वॉड

Asia Cup 2023
Asia Cup 2023

पिछले दिनों एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए कार्यक्रमों का ऐलान कर दिया गया है।  पहला मैच 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को मुकाबला खेला जाएगा। बता दें कि एशिया कप में टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय टीम आ चुकी है। कप्तानी का भार रोहित शर्मा के कंधों में पर होगा। वहीं  वेस्टइंडीज दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले तिलक वर्मा और यशस्वी जयसवाल को भी टीम में शामिल किया जाएगा। एशिया कप में टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम पर आइए एक नजर डालें।

एशिया कप में टीम इंडिया का 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह।

क्रिकेट में अब फुटबॉल की तरह ‘रेड कार्ड’ रूल, जानिए क्या है ये नियम