Jasprit Bumrah Soon Going To Be A Father Wife Sanjana Ganesan Expecting Birth Of A Child

टीम इंडिया के खिलाड़ी इस समय एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) खेलने श्रीलंका गए हुए हैं। हालांकि इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका में संयुक्त रूप से किया जा रहा है, मगर सुरक्षा की दृष्टि से भारत के तमाम मैच श्रीलंका में ही खेले जाएंगे। बीते दिन उनका सामना पाकिस्तान के साथ हुआ। हालांकि यह मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया। अब टीम इंडिया 4 सितंबर को नेपाल के विरुद्ध ग्रुप ए का आखिरी मुकाबला खेलने उतरेगी। हालांकि इस मैच से पहले टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अपने वतन लौट गए हैं। दरअसल उनकी वाइफ जल्द एक बच्चे को जन्म देने वाली है।

टीम इंडिया के खिलाड़ी के घर आने वाला है नन्हा मेहमान

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

भारतीय टीम की धड़कन धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) एशिया कप 2023 के बीच में ही अपने देश भारत लौट गए। इसकी बड़ी वजह सामने आ रही है। दरअसल कुछ प्रतिष्ठित मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके घर जल्द एक नन्हा मेहमान आने वाला है। दरअसल बुमराह (Jasprit Bumrah) की वाइफ संजना गणेशन एक बच्चे को जन्म देने वाली हैं। इसी के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी को तत्काल फ्लाइट लेकर अपने वतन लौटना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार वह नेपाल के खिलाफ होने वाले मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे। हालांकि अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि वह बाकि मैचों में चयन के लिए शामिल रहेंगे या नहीं।

यह भी पढ़ें: नेपाल के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, इस बड़ी वजह से मैच हुआ रद्द!

नेपाल के खिलाफ खेलने उतरेगी भारतीय टीम

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) बेहद रोमांचक मोड़ पर जा पहुंचा है। 4 सितंबर को इस टूर्नामेंट का धमाकेदार मुकाबला खेला जाना है। इस दिन भारत और नेपाल की टीमें ग्रुप ए का आखिरी मुकाबला खेलने उतरेंगी। इस मैच को जो भी टीम जीतेगी, वह सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लेगी। प्वाइंट्स टेबल की अगर बात करें तो पाकिस्तानी टीम 3 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है। इसके अलावा उन्होंने सुपर-4 के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है। अब इस ग्रुप से अंतिम-4 के लिए क्वालिफाई करने वाली दूसरी टीम का फैसला भारत बनाम नेपाल मुकाबले के बाद होगा। हालांकि इस मैच से पहले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का बाहर होना टीम इंडिया के लिए जरूर चिंता का सबब होगा।

 

82 रन की पारी खेलने के बावजूद नेपाल के खिलाफ प्लेइंग इलेवन से बाहर होंगे ईशान किशन, रोहित का दुश्मन करेगा रिप्लेस