Posted inक्रिकेट

आईसीसी अध्यक्ष बनते ही जय शाह पर पैसों की बारिश, महीने नहीं दिन के हिसाब से मिलेगी सैलरी, 7 पुश्तों को भी नहीं पड़ेगा कमाना 

Jay Shah Will Get Salary Of So Many Crores After Becoming Icc President
Jay Shah

Jay Shah: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह को इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल का अगला चैयरमेन चुन लिया गया है। वर्तमान अध्यक्ष ग्रेग बार्कले के अध्यक्ष पद की रेस से नाम वापस लेने के बाद जय शाह (Jay Shah) को निर्विरोध आईसीसी का अगला प्रेजिडेंट चुन लिया गया है। वे 1 दिसंबर से अपना कार्यकाल शुरू करेंगे। हालांकि, इसी बीच कई फैंस के जेहन में सवाल होगा कि जय शाह (Jay Shah) बतौर आईसीसी अध्यक्ष को कितनी सैलरी मिलेगी? तो आइये हम आपको इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

BCCI में कितने लेते थे सैलरी?

Jay Shah

इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल में जय शाह (Jay Shah) की सैलरी जानने से पहले आपको बताते हैं कि बीसीसीआई में जय शाह को कितने पैसे मिलते थी। मगर यह समझना थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि बीसीसीआई में शीर्ष अधिकारियों की कोई निश्चित सैलरी नहीं होती है। इसके स्थान पर उन्हें भत्ते और प्रतिपूर्ति के रूप से मुआवजा दिया जाता है। आईसीसी में भी इसी तरह से तय सैलरी नहीं दी जाती। अधिकारियों को यात्रा का भत्ता और प्रतिपूर्ति दी जाती है। साथ ही फ्लाइट टिकट और होटल का खर्चा भी संस्था ही संभालती है।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर – भारत को वर्ल्ड कप जीताने वाले कप्तान की हुई हार्ट सर्जरी, दिल में था छेद, अब नहीं खेल पाएंगे क्रिकेट!

हर दिन इतने मिलते हैं पैसे

Jay Shah

बीसीसीआई सचिव के रूप में जय शाह (Jay Shah) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मीटिंग या दौरों में भाग लेने के लिए हर दिन 84,000 रूपये का भत्ता दिया जाता है। वहीं, अगर मीटिंग भारत में ही है, तो उन्हें प्रतिदिन 40,000 रुपये दिए जाते हैं। इसके साथ – साथ बोर्ड उनकी बिजनेस क्लास में यात्रा का टिकट और महंगे होटल का खर्चा भी वहन करता है। जब भारत में मीटिंग से जुड़े कार्य यात्रा पर नहीं होते हैं, तो उन्हें प्रतिदिन 30,000 रुपये प्रदान किए जाते हैं। आईसीसी ने अपने फीस स्ट्रक्चर को सार्जनिक नहीं किया है। मगर माना जा रहा है कि उनका भी दैनिक भत्ता लगभग बीसीसीआई जैसा ही है।

ICC के साथ कमाल करेंगे Jay Shah

Jay Shah

जय शाह आईसीसी के अध्यक्ष बनाने वाले सबसे युवा शख्स हैं। उन्होंने महज 35 वर्ष की उम्र में यह उपलब्धि हासिल कर ली है। शाह के कार्यकाल में बीसीसीआई ने कई ऐतिहासिक फैसले लिए। ऐसे में उम्मीद है कि आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद वे क्रिकेट का विकास करने के लिए कुछ बड़े कदम उठा सकते हैं। ग्रेग बार्कले आईसीसी के वर्तमान अध्यक्ष हैं और इनका कार्यकाल इसी साल 30 नवंबर को खत्म होगा।

यह भी पढ़ें : ये दिग्गज लेगा BCCI में जय शाह की जगह, विराट कोहली से है पुराना नाता, नाम जानकर उड़ जाएंगे होश

Exit mobile version