Posted inक्रिकेट

Jio ने डिज्नी+ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन के साथ लांच किए ये धांसू प्लान्स, एक रिचार्ज के साथ उठाइए 4K कंटेंट का आनंद

Jio ने डिज्नी+ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन के साथ लांच किए ये धांसू प्लान्स, एक रिचार्ज के साथ उठाइए 4K कंटेंट का आनंद

रिलायंस ने आज अपने टेलिकॉम यूजर्स यानि की जिओ के सब्सक्राइबर्स के लिए दो नए प्लान्स लांच किये है. कंपनी ने Disney+ Hotstar के साथ आप 4,199 रुपए तथा 1499 रुपए के प्रीपेड प्लान्स पेश किये है. इस ऑफर के साथ Jio यूजर्स चार डिवाइसेज पर एकसाथ 4K कंटेंट देख सकते हैं. यह प्लान मोबाइल टीवी और लैपटॉप आदि सभी डिवाइसों पर इस्तेमाल किया जा सकता है.

1,499 रुपए और 4,199 रुपए रिचार्ज प्लान के फायदे

कंपनी ने आज ही अपने इस दो नए प्लान्स की डिटेल्स जारी की है. 1,499 और 4,199 रुपये वाले Jio प्रीपेड रिचार्ज प्लानों में अलग अलग देखने को मिलेंगे. अगर बात करे 1,499 रुपए के रिचार्ज प्लान की तो उस प्लान में आपको डेली 2GB हाई-स्पीड डेटा तो मिलेगा ही साथ में अनलिमिटेड वौइस् कॉल और डेली SMS की सुविधा भी दी गयी है. यह प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है.

4,199 रुपए का प्लान भी हॉटस्टार के सब्सक्रिप्शन के अलावा आपको रोजाना 3GB डेटा को इस्तेमाल करने की सुविधा मिलती है. इस प्लान में भी आपको अनलिमिटेड कॉल्स का सपोर्ट आता है. साथ ही यह प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. हम बता दें दोनों ही रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और रोजाना 100 SMS के फायदे व जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.

कैसे करे Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन एक्टिव

दोनों ही प्लान्स को एक्टिव करने का तरीका काफी सिंपल है. 1,499 या 4,199 रुपये वाला Jio प्लान लेने के बाद यूजर्स को उनके MyJio ऐप में एक यूनीक Disney+ Hotstar प्रीमियम कूपन कोड मिलेगा. इस कूपन कोड को हॉटस्‍टार सब्‍सक्रिप्‍शन ऑफर वेबपेज पर अपने Jio नंबर से साइन-इन करके इस्‍तेमाल किया जा सकता है.

Disney+ Hotstar प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलने के बाद यूजर्स ना सिर्फ लाइव स्पोर्ट्स और हॉटस्टार स्पेशल्स का लुत्‍फ उठा सकेंगे, बल्कि उन्‍हें टीवी सीरियल्स, मूवीज, डिज्‍नी+ मूवीज और डिज्‍नी+ ओरिजिनल का एक्‍सेस भी मिलेगा.

यह भी पढ़िए:

Tecno के इस शानदार 5G स्मार्टफोन पर मिल रहा है 20 हजार का भारी डिस्काउंट, जानें क्या है प्रोसेस

28 फरवरी को लांच होगा Poco का धांसू 5G स्मार्टफोन, जानें फोन की कीमत और खूबियां

108MP कैमरे के साथ मार्केट में धूम मचाने आ रहा है Moto का नया स्मार्टफोन, जानें फोन में क्या-क्या होगा खास

Exit mobile version