Posted inक्रिकेट

IPL 2022 का फ्री में उठाना है लुत्फ़ तो JIO ने पेश किया है आपके लिए सबसे सस्ता लाइव स्ट्रीमिंग प्लान, जानिए कीमत

Ipl 2022 का फ्री में उठाना है लुत्फ़ तो Jio ने पेश किया है आपके लिए सबसे सस्ता लाइव स्ट्रीमिंग प्लान, जानिए कीमत

IPL 2022 26 मार्च से शुरू हो चूका है. 10 टीम्स के साथ शुरू हो चुके इस IPL सीज़न में रिलायंस जिओ ने अपने यूजर्स के लिए एक नहीं बल्कि दो नए शानदार रिचार्ज प्लान्स को पेश किया है. कंपनी का इस दोनों ने प्लान्स के तहत आपको जिओ एप्लीकेशन और रोजाना डेटा इस्तेमाल के अलावा 1 साल का Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. वैसे तो कंपनी के पास पहले से ही OTT सब्सक्रिप्शन वाले प्लान्स मौजूद है, लेकिन इन नए प्लान्स की कीमत और विशेषताओं पर चलिए नज़र डालते है:

Reliance Jio 555rs, 2999rs न्यू डाटा प्लान

कंपनी की तरफ से जारी की गयी प्रेस रिलीज़ के अनुसार नए 555 रुपए और 2,999 के वार्षिक प्लान्स के साथ 1 साल का डिज्नी+ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी दिया जायेगा. इसके अलावा आपको फ्री जिओ सर्विस तो दी जाती ही है. दोनों ही पैक आपको अलग अलग बेनिफिट्स के साथ आते है.

अगर बात करे 555 रुपए के नए प्लान की तो यह प्लान एक ऐड-ऑन प्लान के तौर पर पेश किया गया है जिसमे आपको वैलिडिटी अपने करंट प्लान के अनुसार ही प्राप्त होती है. इस प्लान में 55GB का एक्स्ट्रा डाटा भी दिया गया है लेकिन ध्यान रहे यहाँ पर फ्री कॉल्स और SMS करने की सुविधा नहीं मिलती है. इस प्लान में मिलने वाले सब्सक्रिप्शन के जरिये आप सिर्फ मोबाइल पर Hotstar का इस्तेमाल कर सकते है.

आईपीएल के शौक़ीन यूजर 2,999 रुपए के 365 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान के साथ IPL का मज़ा अपने लैपटॉप, टीवी पर उठा सकते है. इस प्लान में 1 साल के फ्री सब्सक्रिप्शन के अलावा 2.5GB डेटा/डेली इस्तेमाल करने के साथ अनलिमिटेड वौइस कॉल और 100 SMS करने की भी सुविधा मिलती है. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार यह प्लान आईपीएल के दौरान ही उपलब्ध रहने वाला है.

How To Active Disney+ Hotstar Mobile Subscription with Jio Plans

अगर आप 555 या 2,999 रुपए के प्लान के साथ अपने फोन को MyJio एप्लीकेशन या थर्ड पार्टी ऐप के जरिये रिचार्ज करने है तो आपको अपने नंबर पर या MyJio एप्प के तहत एक यूनिक कोड मिलता है. यह Disney+ Hotstar के लिए एक कूपन कोड है.

अब इस कूपन कोड को आप Hotstar के सब्सक्रिप्शन के ऑफर पेज पर जाकर एंटर कर सकते है. इसमें आपको मोबाइल नंबर भी साथ में एंटर करके लॉग इन करना होगा. ऐसे करते ही आपकी मेम्बरशिप एक्टीवेट हो जाएगी.

इसके अलावा कंपनी एक 279 रुपए का भी प्लान ऑफर करती है. लेकिन यह प्लान सिर्फ कुछ चुनिन्दा यूजर्स द्वारा ही इस्तेमाल किया जा सकता है. कंपनी यूजर्स कप नोटिफिकेशन के जरिये इस प्लान की जानकारी दे रही है जिसमे 15GB देता के अलावा आपको Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.

यह भी पढ़िए:

अपने इंटरनेट कनेक्शन की सही स्पीड जानने के लिए अपनाएं ये तरीका

साल 2022 में उपलब्ध इंडिया के बेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफ़ोन्स, जानिए क्या है इनमे ख़ास

शाहरुख खान ला रहे हैं OTT की दुनिया में नया मोड़, डिज्नी+ हॉटस्टार का है नया मार्केटिंग पैतरा, जानिए डिटेल्स

Exit mobile version