Posted inक्रिकेट

‘हमें फर्क नहीं पड़ता….’ इंग्लिश खिलाड़ियों के स्वदेश लौटने पर फूटा पंजाब किंग्स के कप्तान का गुस्सा, कह डाली बड़ी बात

Jitesh Sharma Angry Over English Players Returning Home
Jitesh Sharma angry over English players returning home

Jitesh Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में रविवार को दिन का पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। यह दोनों टीमों के लिए लीग स्टेज का आखिरी मैच था, जिसे हैदराबाद ने 4 विकेट से अपने नाम किया। पंजाब के लिए इस मुकाबले में सैम करन की जगह जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने कप्तानी की।

सैम समेत सभी इंग्लिश खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलने के लिए स्वदेश लौट चुके हैं। ऐसे में हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद पंजाब किंग के कार्यवाहक कप्तान ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर तंज कस दिया।

Jitesh Sharma ने कसा इंग्लिश खिलाड़ियों पर तंज

Jitesh Sharma

जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बिना भी हमने अच्छा मैच खेला। इसके अलावा उन्होंने टीम के अन्य खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि हमने अच्छा संघर्ष किया। जितेश ने कहा,

“इस मैच में बहुत मजा आया। लड़कों ने सचमुच कड़ा संघर्ष किया और हमने खूब आनंद उठाया। विदेशी (इंग्लैंड के) खिलाड़ियों के बिना हमने अच्छा मैच खेला। जब तक आप मैदान पर नहीं उतरेंगे तब तक प्लानिंग से कोई फायदा नहीं होगा। हमें विकेट के अनुसार खेलना होगा और उसी के अनुसार योजना बनानी होगी।”

यह भी पढ़ें : 2 गेंदों पर खाये 2 छक्के, तो बिना ओवर पूरा किये मैदान से बाहर निकले अर्जुन तेंदुलकर, सामने आई बड़ी वजह

ऐसा रहा मैच का हाल

Srh Vs Pbks

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उनका यह निर्णय सही रहा और उन्होंने 20 ओवर में स्कोरबोर्ड पर 214/5 रन का स्कोर टांग दिया। पंजाब के टॉप आर्डर से जबरदस्त बल्लेबाजी की। अर्थव तायड़े ने 27 गेंदों पर 46 रन, प्रभसिमरन सिंह ने 45 गेंदों पर 71 रन और रिले रोसो ने महज 24 गेंदों पर 49 रन की पारी खेली। वहीं, आखिर में कार्यवाहक कप्तान जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने भी 15 गेंदों पर 2 चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 32 रन बनाए और अपनी टीम को बड़े टोटल तक पहुंचाया।

हैदराबाद ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य

Abhishek Sharma

पंजाब से मिली 215 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद को पहला झटका पारी की पहली ही गेंद पर लग गया। ट्रेविस हेड खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। मगर इसके बाद अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी और हेनरिक क्लासेन ने तूफानी बैटिंग करते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। अभिषेक ने 66 (28), राहुल ने 33(18), नितीश ने 37(25) और हेनरिक ने 42 (26) बनाए।

यह भी पढ़ें : पंतजलि के प्रोडक्ट क्वालिटी टेस्ट में हुए फेल, कंपनी बंद होने के साथ बाबा रामदेव को मिली बड़ी सजा!

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version