Posted inक्रिकेट

अगले सीजन से पहले जितेश शर्मा ने बदली अपनी टीम, RCB और विदर्भ के बाद इस टीम के लिए मचाएंगे धमाल

Jitesh Sharma

Jitesh Sharma: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के लिए फिनिशर की भूमिका निभाकर सुर्खियों में आए विकेटकीपर बल्लेबाज़ जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) अब घरेलू क्रिकेट में नई पारी शुरू करने जा रहे हैं। छोटे प्रारूपों में लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले जितेश को अब लाल गेंद क्रिकेट में भी खुद को साबित करने का एक सुनहरा मौका मिल सकता है। विदर्भ की ओर से लंबे समय तक खेलने के बाद उन्होंने बड़ा फैसला लिया है।

अब इस टीम के लिए मचाएंगे धमाल Jitesh Sharma

दरअसल विदर्भ (Vidarbha) और RCB के बाद जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) अब आगामी घरेलू सीजन में बड़ौदा की ओर से खेलते नजर आएंगे। यह स्थानांतरण कुछ समय से प्रक्रिया में था, जिसमें उनके आईपीएल साथी क्रुणाल पांड्या से करीबी रिश्तों की भी अहम भूमिका रही।

बड़ौदा (Baroda) से जुड़कर उन्हें रणजी ट्रॉफी जैसे प्लेटफॉर्म पर अपने करियर को एक नई दिशा देने का अवसर मिलेगा। लगातार सीमित ओवरों में प्रदर्शन करने के बावजूद प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्हें अपेक्षित मौके नहीं मिले। अब बड़ौदा से जुड़कर उन्हें खुद को स्थापित करने का मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें-मैनचेस्टर टेस्ट से पहले भारतीय टीम में होगा सिर्फ एक बदलाव, इस अनुभवी खिलाड़ी को किया प्लेइंग इलेवन से बाहर

लाल गेंद क्रिकेट में मिला नया मौका

2015-16 में प्रथम श्रेणी डेब्यू करने वाले जितेश शर्मा (Jitesh Sharma)  ने पिछले दस वर्षों में केवल 18 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं। उनका औसत 24.48 का रहा है, जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने लगभग 18 महीने पहले आखिरी रेड बॉल मैच खेला था।

विदर्भ में वह अक्षय वाडकर के बैकअप विकेटकीपर थे, लेकिन अब बड़ौदा में उन्हें अधिक मौके मिल सकते हैं। यहां उन्हें पहली पसंद विकेटकीपर बनने का मौका मिल सकता है, जिससे वह अपनी बल्लेबाज़ी क्षमताओं को भी बेहतर ढंग से दिखा सकेंगे।

IPL में बना चुके हैं खास पहचान

आईपीएल 2025 में RCB के लिए बतौर फिनिशर खेले जितेश ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ नाबाद 85 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। उन्होंने पूरे सीजन में 15 मैचों में 176.35 के स्ट्राइक रेट और 37.29 की औसत से 261 रन बनाए।

उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने कई मौकों पर टीम को मुश्किल स्थितियों से बाहर निकाला। खास बात यह रही कि उन्होंने डेथ ओवर्स में बड़े शॉट्स खेलने की अपनी क्षमता से विपक्षी गेंदबाजों को दबाव में रखा। वह टी20 में फिनिशर के रूप में उभरकर सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें-इस देश के क्रिकेट बोर्ड पर गिरी ICC की गाज, सस्पेंड करने की दी चेतावानी

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version