भारत को सबसे पहला टी20 विश्वकप जिताने वाले Joginder Sharma ने अचानक से लिया क्रिकेट से संन्यास∼
Joginder Sharma: न्यूजीलैंड सीरीज अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी कर रही हैं, लेकिन इसी बीच एक खिलाड़ी के संन्यास लेने की ख़बर सामने आई हैं। भारतीय टीम के लिए 2007 के टी20 विश्वकप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले इस खिलाड़ी ने आज सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास लिया हैं और आज हम आपको इसी बारें में बताएंगे।
जोगिंदर शर्मा ने लिया क्रिकेट से संन्यास
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जोगिंदर शर्मा (Joginder Sharma) ने अचानक अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपने टि्वटर हैंडल से एक चिट्ठी शेयर की जिसमें उन्होंने अपने संन्यास की घोषणा की। उन्होंने वह चिट्ठी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह के नाम पर लिखि जिसमें अंदर उन्होंने साफ तौर पर लिखा है कि वह सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं।
बता दे की जोगिंदर शर्मा उस टीम के महत्वपूर्ण गेंदबाज रह चुके हैं जिन्होंने साल 2007 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को जीत दिलाई थी। उस समय टीम का नेतृत्व कैप्टन कूल के नाम से पहचाने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी कर रहे थे। उसी टीम के फाइनल मैच में महत्वपूर्ण भूमिका गेंदबाज के तौर पर जोगिंदर शर्मा ने निभाई थी। उन्होंने आखिरी ओवर करते हुए भारत को जीत दिलाई थी।
करियर के सभी टी20 मैच सिर्फ वर्ल्ड कप में खेले
बता दें कि जोगिंदर शर्मा का क्रिकेट करियर काफी छोटा रहा है। उन्होंने साल 2004 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था और आखिरी वनडे मैच उन्होंने साल 2007 में खेला था। खास बात यह है कि उन्होंने टी20 के अपने करियर में सभी मैच सिर्फ टी20 वर्ल्ड कप में ही खेले हैं। उन्होंने अपने करियर में सिर्फ चार ही टी20 मैच और चार ही वनडे मैच खेले हैं।
जोगिंदर शर्मा अब बन चुके हैं पुलिस
जोगिंदर शर्मा वर्तमान में 39 साल के हो चुके हैं। इस समय वह हरियाणा पुलिस में DSP के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कुछ समय पहले ही उन्होंने हरियाणा के लिए घरेलू रणजी ट्रॉफी में भी अपना योगदान दिया था। जोगिंदर शर्मा के द्वारा इस तरह अचानक संन्यास का ऐलान किए जाने पर काफी सारे लोग हैरान हैं।
बीसीसीआई सचिव जय शाह को लिखी अपनी चिट्ठी में उन्होंने हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन, हरियाणा सरकार, बीसीसीआई और चेन्नई सुपर किंग्स इन सभी का धन्यवाद किया है। इसके अलावा उन्होंने अपने परिवार दोस्तों और चाहने वालों का भी शुक्रिया किया है। इतना ही नहीं बल्कि आगे अब वह अपने करियर में और भी ऑप्शन की तलाश करेंगे ऐसा भी उन्होंने चिट्ठी में लिखा।
ये भी पढ़िये : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दिनेश कार्तिक की वापसी से मची हलचल, कभी ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ खेला था अपना पहला टेस्ट मैच