T20 World Cup 2022 : भारतीय क्रिकेट (Team India) टीम ने टी20 विश्वकप 2022 में रविवार को अपना आखिरी ग्रुप मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला और इस मुकाबले में भारत ने 71 रनों से शानदार जीत हासिल की। इस टूर्नामेंट में टीम के लिए भगवान की देन बने टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने एक बार फिर अपनी धुंआधार बल्लेबाजी की वजह से सब का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहे। जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने अकेले ही अपने दम पर 186 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। अब वहीं सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को देखते हुए इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कुछ ऐसा कहा जिसे सुन कर भारतीय फैंस भी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं।
Suryakumar Yadav ने जिम्बाब्वे के खिलाफ की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में में विराट कोहली के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम में अपने बल्ले से कहर बरपा रहे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का नाम आज कल हर किसी की जुबान पर छाया हुआ हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अबतक 5 मुकाबले खेलते हुए 75.00 की औसत से 225 रन बनाए हैं, उनकी इस पारियों में 3 अर्धशतक भी शामिल है। वहीं सूर्यकुमार यादव की इस शानदार बल्लेबाजी को देखकर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोस बटलर भी हैरान रह गए हैं और उन्हें एक खतरनाक बल्लेबाज बताया हैं।
सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी के फैन हुए जोस बटलर
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की तारीफ करते हुए जोस बटलर ने हाल ही में कहा कि टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर की रीढ़ की हड्डी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) एक ऐसे खिलाड़ी है जो अकेले अपने दम पर ही मैच में बड़ा उलटफेर करने की हिम्मत रखते हैं। उन्होंने सूर्या की बल्लेबाजी के बारे में आगे कहा कि,
“सूर्यकुमार यादव एक अविश्वनीय खतरनाक बल्लेबाज है। वो अकेले ही मैच को विपक्षी टीम से दूर कर सकता है।”
गौरतलब है कि जिम्बाब्वे के खिलाफ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टीम की कमान को संभालते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 25 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 4 छक्को की मदद से 61 रन की लंबी पारी खेली और भारतीय टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।
यह भी पढ़िये :