Posted inक्रिकेट

RCB की IPL ट्रॉफी हुई पक्की, प्लेऑफ़ में इस मैच विनर खिलाड़ी की वापसी से टीम हुई मजबूत

Josh-Hazlewood-Fit-Returns-To-Rcb

RCB : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को प्लेऑफ़ से पहले एक बड़ी राहत मिली है। टीम का एक मैच विनर खिलाड़ी फिट होकर स्क्वाड में लौट आया है और नेट्स में पसीना बहाता नजर आया। इस खिलाड़ी की वापसी ने टीम को नई मजबूती दी है, जिससे विपक्षी टीमों की चिंता बढ़ गई है। लीग स्टेज में टॉप-2 में पहुंचने में भी इस खिलाड़ी का अहम योगदान रहा है। अब फैंस को उम्मीद है कि इस बार RCB का खिताबी इंतज़ार खत्म हो सकता है।

फिट होकर लौटा RCB का मैच विनर खिलाड़ी

हम बात कर रहे हैं दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ जोश हेजलवुड की, जो अब पूरी तरह फिट हो चुके हैं और उन्होंने प्लेऑफ़ से पहले गेंदबाजी अभ्यास भी शुरू कर दिया है।आईपीएल 2025 में अब तक उन्होंने 10 मैचों में 18 विकेट लिए हैं और टीम को शीर्ष-2 में बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई है।

जोश हेजलवुड की गेंदबाज़ी का असर इतना मजबूत रहा है कि RCB की बॉलिंग लाइन-अप को सबसे खतरनाक माना जा रहा है। IPL 2025 के प्लेऑफ़ जैसे बड़े मुकाबलों में उनका अनुभव टीम के लिए ट्रम्प कार्ड साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें-MI vs DC Dream11 Prediction : इन 11 खिलाड़ियों को टीम में किया शामिल, तो चमक उठेगी किस्मत, गरीब से हो जाएंगे करोड़पति

आईपीएल ही नहीं, इंटरनेशनल रिकॉर्ड भी शानदार

हेजलवुड का करियर आँकड़ों के लिहाज़ से भी बेहद प्रभावशाली रहा है। उन्होंने अब तक कुल 795 विकेट अपने नाम किए हैं, जिनमें फर्स्ट क्लास में 424, लिस्ट ए में 217 और टी20 क्रिकेट में 154 विकेट शामिल हैं।

ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने 72 टेस्ट में 279, 91 वनडे में 138 और 52 टी20 इंटरनेशनल मैच में 67 विकेट चटकाए हैं। आईपीएल में भी वह हमेशा असरदार रहे हैं। 2020 से अब तक 37 मुकाबलों में 53 विकेट ले चुके हैं। 2022 में उन्होंने 12 मैचों में 20 विकेट लिया था।

आरसीबी के लिए जीत की राह आसान?

प्लेऑफ़ जैसे हाई प्रेशर मुकाबलों में अनुभव बहुत मायने रखता है। हेजलवुड जैसे अनुभवी गेंदबाज़ की वापसी से आरसीबी का गेंदबाज़ी आक्रमण संतुलित हो गया है। अगर वह अपने लय में गेंदबाज़ी करते रहे, तो इस बार RCB का पहला खिताब पक्का माना जा सकता है।

हेजलवुड की मौजूदगी से टीम के अन्य गेंदबाज़ों का आत्मविश्वास भी बढ़ा है। उनकी लाइन और लेंथ की सटीकता विपक्षी बल्लेबाज़ों के लिए चुनौती बन जाती है। IPL 2025 प्लेऑफ़ में उनका हर ओवर मैच का रुख बदलने की क्षमता रखता है।

यह भी पढ़ें-31 साल की इस फेमस एक्ट्रेस का MMS वीडियो हुआ लीक! रो-रोकर अभिनेत्री का हुआ बुरा हाल

 

Exit mobile version