Posted inक्रिकेट

सिर्फ एक साल बाद दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने लिया संन्यास से यू-टर्न, इस सीरीज के लिए हुई टीम इंडिया में वापसी

Just-After-One-Year-The-Legendary-Team-India'S-Player-Took-A-U-Turn-From-Retirement
Team India

Team India: पिछले साल कई भारतीय खिलाड़ियों ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को खत्म करते हुए संन्यास का ऐलान किया था। उन्हीं में से एक दिग्गज खिलाड़ी ने देश के लिए खेलने का ऐसा जज्बा दिखाया है कि उन्होंने 40 साल की उम्र में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए अपने संन्यास से यू टर्न लेते हुए वापसी का फैसला किया है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी और किस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के लिए करेंगे वापसी….

इस भारतीय खिलाड़ी ने संन्यास से की वापसी

Sunil Chhetri

दरअसल हम जिस भारतीय खिलाड़ी (Team India) की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि भारतीय फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी सुनील छेत्री हैं। आपको बता दें, सुनील अपने संन्यास से वापस आ गए हैं। इससे पहले, 40 वर्षीय खिलाड़ी ने 6 जून 2024 को अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले लिया था। लेकिन अब वे मार्च में होने वाली फीफा की अंतरराष्ट्रीय विंडो में खेलते नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: 6,6,4,4,4,4,4…. रणजी में 682 मिनट तक क्रीज पर टिक गए हनुमा विहारी, उनके अब रन देखकर आपके भी उड़ जाएंगे होश

इस सीरीज के लिए करेंगे वापसी

Sunil Chhetri

खबरों की मानें तो सुनील 19 मार्च को मालदीव के खिलाफ एक दोस्ताना मैच के लिए भारतीय टीम (Team India) का हिस्सा होंगे और फिर एशिया कप 2027 के तीसरे दौर के क्वालीफायर में उनका सामना बांग्लादेश की टीम से होगा। आपको बता दें, इंडियन फुटबॉल टीम ने अपने ऑफिशियल ‘एक्स’ हैंडल पर छेत्री की मैदान पर वापसी के बारे में घोषणा की। साथ ही भारत के कोच मनोलो मर्केज ने खुलासा किया कि उन्होंने छेत्री से वापसी करने के लिए कहा, क्योंकि वह आगामी एशियाई कप 2027 क्वालीफिकेशन के लिए टीम को मजबूत करना चाहते थे।

भारतीय कोच ने कहा कि, ‘एशियन कप के लिए क्वालीफिकेशन हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इस टूर्नामेंट और आगे के मैचों के महत्व को देखते हुए, मैंने सुनील छेत्री से राष्ट्रीय टीम को मजबूत करने के लिए वापसी को लेकर चर्चा की। और वह सहमत हो गए, और इसलिए हमने उन्हें टीम में शामिल किया है’।

सबसे ज्यादा गोल करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने सुनील छेत्री

Sunil Chhetri

सुनील छेत्री भारतीय टीम (Team India) के लिए महत्वपूर्ण मौके में आगे बढ़ने और अक्सर गेंद को नेट के पीछे मारने के लिए जाने जाते हैं। आपको बता दें, 94 गोल के साथ, वह क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी के बाद इंटरनेशनल फुटबॉल में एक्टिव प्लेयर्स में तीसरे सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs SL: टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम फाइनल, सूर्या-हार्दिक को आराम, अर्जुन तेंदुलकर को मिला डेब्यू

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version