जब एक पिता को अपने ही बेटे की अर्थी को सहारा देना पड़े तो वो पिता अन्दर से टूट जाता है ऐसा ही किस्सा है बॉलीवुड इंडस्ट्री के कबीर बेदी और उनके बेटे सिद्धार्थ का, कबीर बेदी एक जाने-माने एक्टर हैं। कबीर बेदी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर रहे हैं। एक से बढ़कर एक हिट फिल्में उनके खाते में हैं।
अपनी दमदार आवाज के साथ वो मशहूर रहे हैं। कबीर बेदी की निजी जिंदगी भी बहुत चर्चे बटोर चुकी है। लेकिन कबीर बेदी जैसे खतरनाक विलेन के जीवन का सबसे बड़ा यह एक दुःख भी है।
26 साल की उम्र में बेटे ने किया आत्महत्या
आपको बता दे कि कबीर बेदी और उनकी पहली बीवी प्रोतिमा बेदी के दो बच्चे पूजा और सिद्धार्थ बेदी थी। कबीर बेदी के 26 साल के बेटे ने डिप्रेशन से हार मानकर महज 26 साल की उम्र में 1997 में आत्महत्या कर ली थी। अपने जवान बेटे की अर्थी को कंधा देते हुए कबीर उस वक़्त बिल्कुल टूट गए थे। कबीर की ज़िंदगी में ये सबसे ज्यादा दर्दनाक किस्सा रहा है।
डिप्रेशन का शिकार हो गए थे कबीर के बेटे सिद्धार्थ
बेटे के आत्महत्या का खुद कबीर बेदी ने खुलासा किया था कि उन्हें अपने बेटे के आत्महत्या के बारे में मालूम था लेकिन चाहकर भी वो सिद्धार्थ को रोक नहीं पाए थे। जवान बेटे को खो देने का ये दर्द आज तक उनके सीने में कायम है।
कबीर के बेटे सिद्धार्थ डिप्रेशन का शिकार हो गए थे और इसी के चलते उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। बहुत कम लोग जानते हैं कि कबीर के बेटे सिद्धार्थ पढाई में अव्वल थे। वोइंफॉर्मेंशन टेक्नॉलॉजी से ऑनर्स कर चुके थे । जिसके बाद वो मास्टर डिग्री की पढ़ाई के लिए नॉर्थ कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी भी गए लेकिन कबीर को क्या पता था कि विदेश जाकर उनके बेटे की ज़िंदगी हमेशा के लिए बदल जाएगी।
सिद्धार्थ की पढाई के दौरान ही वो मानसिक बीमारी का शिकार हुए और धीरे-धीरे वो सिजोफ्रेनिया से पीड़ित हुए। इसका इलाज भी सिद्धार्थ को मिला लेकिन लाख कोशिशें उनकी बीमारी ठीक ना कर सकी। कबीर के बेटे सिद्धार्थ एक वक़्त पर इतना परेशान हो गए थे कि उन्होंने अपने पिता से अपने सुसाइड के विचारों के बारे में बात की। सिद्धार्थ इतना डिप्रेस्ड थे कि ना तो टीवी देखते थे और ना ही नौकरी करना चाहते थे।
माँ भी सहन नहीं कर पायीं दुनिया को कह दिया अलविदा
कबीर ने यह भी बताया था कि सिद्धार्थ ने अपने दोस्तों को मेल कर कहा था कि वो उन्हें मुझे फेयरवेल देने आ जाये और इसके बाद उसने सुसाइड कर लिया। सिद्धार्थ ने आखिरी समय में एक खत छोड़ा था जिसमें लिखा था- मैं दूसरी तरफ जा रहा हूं। सिद्धार्थ के जाने का गम उनकी माँ प्रोतिमा भी सहन नहीं कर पायीं और उन्होंने भी दुनिया को अलविदा कह दिया था।
कबीर ने अपनी लाइफ में चार शादी की थी
बताते चलें कि कबीर बेदी 70 के दशक में बॉलीवुड के बहुत हैंडसम युवक हुआ करते थे।कबीर ने अपनी लाइफ में चार शादी की थी। पहली शादी उन्होंने प्रोतिमा से की। इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी ब्रिटिश फैशन डिजाइनर सुसैन हम्फ्रेस से की। दोनों से एक बेटा हुआ जो एडम बेदी है। वो इंटरनेशनल मॉडल हैं। इसके बाद कबीर का दूसरी पत्नी से भी तलाक हो गया। फिर कबीर ने तीसरी शादी टीवी और रेडियो प्रेजेंटर निक्की से की। लेकिन 2005 में यह रिश्ता भी तलाक में बदल गया। इसके बाद कबीर ब्रिटिश मूल की अभिनेत्री और मॉडल परवीन दुसांज के साथ रिलेशनशिप में आए। कुछ दिनों के रिलेशनशिप के बाद कबीर और परवीन दुसांज ने शादी कर ली थी।