Posted inक्रिकेट

‘कच्चा बादाम’ गाने के बदले मिले पैसे से खरीदी थी कार, सीखते समय संतुलन खोने से पहुंचना पड़ा अस्पताल, जाने अब कैसी है हालत

'कच्चा बादाम' Bhuban Badyakar

नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने कई लोगों को अब स्टार बनाया हुआ है। इसी कड़ी में एक नाम शामिल है कच्चा बादाम के सिंगर भूबन बद्याकर (Bhuban Badyakar) जो इस गाने से रातों रात स्टार बन गए। लेकिन इनको लेकर एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है।

खरीदी थी सेकंड हैंड कार

आपको बता दें कि भूबन बद्याकर ने हाल ही में एक सेकंड हैंड कार खरीदी थी. कार सीखने के दौरान ही यह हादसा हुआ उनके साथ हो गया। कार सिखते समय वह अपना नियंत्रण खो देते हैं और कार दीवार से जा टकराती है। जिसमें उन्हें चेहरे और छाती में चोट लग जाती है। हालांकि अब इलाज के बाद उनकी सेहत ठीक बताई जा रही हैं। यह कार उन्होंने एक म्यूजिक कंपनी द्वारा उनके गाने ‘काचा बादाम’ के लिए मिले रुपयों से खरीदी थी, जिसे वह चलाने का प्रयास कर रहे थे।

कच्चा बादाम फेम सिंगर का हुआ एक्सीडेंट

आपको बता दें कि, इन दिनों इंटरनेट पर कच्चा बादाम गाना हर तरफ छाया हुआ है। इंस्टा रील्स से लेकर यूट्यूब चैनल तक इस गाने का क्रेज देखने को मिल रहा है। इसी बीच इस गाने के सिंगर भूबन बद्याकर के एक्सीडेंट की खबर सामने आई है।

जानकारी के मुताबिक बीते दिन यानी सोमवार को भुबन का एक्सीडेंट पश्चिम बंगाल के बीरभूम इलाके में हुआ। दरअसल, भूबन ने हाल ही में एक कार खरीदी है। हादसा तब हुआ जब भूबन कार चलाना सीख रहे थे। हादसे के बाद कच्चा बादाम फेम सिंगर को सुपर स्पेशियलिटी में एडमिट कराया गया।

इस गानें ने रातों-रात बदली जिंदगी

गौरतलब है कि, भूबन बद्याकर पश्चिम बंगाल में मूंगफली बेचने का काम करते थे और मूंगफली बेचते वक्त कच्चा बादाम गाना गाते थे। ये गाना सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो गया, जिसके बाद भूबन बद्याकर मशहूर हो गए।

इतना ही नहीं हाल ही में एक म्यूजिक कंपनी के लिए कच्चा बादाम गाने का वीडियो शूट भी किया। उन्हें कई कंपनियों और टीवी शो से ऑफर मिल रहे हैं। उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई है।

Exit mobile version