Posted inक्रिकेट

न एमएस धोनी, सचिन तेंदुलकर न ही रोहित शर्मा, बल्कि इस खिलाड़ी को केन विलियम्सन ने बताया अपना पसंदीदा भारतीय खिलाड़ी

Kane Williamson Told This Player Of Team India As His Favorite

Team India: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया (Team India) की तरफ से कुछ खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। विराट कोहली (Virat Kohli) का भी नाम उसमें शामिल है। बीते दिन उन्होंने अपना 49वां जड़कर एकदिवसीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। इसकी काफी संभावना है कि आने वाले मैचों में वह इस रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब रहेंगे। वर्तमान के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक विराट के चाहने वालों की तादाद लंबी है। उसी में एक और शख्सियत का नाम जुड़ गया है। ये और कोई नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) है। उन्होंने हाल ही में कोहली की तारीफों के पुल बांधे हैं।

केन विलियमसन ने बांधे Virat Kohli की तारीफों के पुल

Kane Williamson

टीम इंडिया (Team India) के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली वर्तमान में दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। इसी वजह से हर कोई उनके शानदार खेल का मुरीद है। साथ ही वह अपनी फिटनेस के लिए काफी चर्चित हैं। भारतीय टीम के अंदर फिटनेस की परंपरा लाने का श्रेय भी उन्हीं को जाता है। यही वजह है कि विश्वभर में उनके लाखों-करोड़ों प्रशंसक मौजूद हैं। हाल ही में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भी उनकी जमकर तारीफ की है। दरअसल स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि कोहली वर्तमान में उनके सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली के जिगरी यार ने RCB को दिया धोखा, IPL को छोड़ पाकिस्तान के PSL में लिया हिस्सा, अब भारत में नहीं आना चाहता दोबारा

भारत को वर्ल्ड कप जिताने की होगी जिम्मेदारी

Team India

विराट कोहली ने विश्व कप 2023 में भारत के लिए बेहद अच्छा प्रदर्शन किया है। बता दें कि उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक एक शतक जड़ने के अलावा 88,95 और 85 के स्कोर बनाए हैं। इसी के चलते वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर मौजूद है। अब जबकि टीम इंडिया (Team India) सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, ऐसे में उनकी जिम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ जाती है। गौरतलब है कि भारतीय टीम पिछले दो बार से अंतिम-4 के आगे नहीं बढ़ सकी है। देखना होगा इस बार टीम इंडिया (Team India) फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहेगी या नहीं।

मोहम्मद सिराज की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ रोचक तथ्य

Exit mobile version