Kane Williamson: न्यूजीलैंड को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत उन्हें 21 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 401 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में पाकिस्तान ने जब 25.3 ओवर में एक विकेट खोकर 200 रन बना लिए थे, तब बारिश ने दस्तक दे दी। निर्धारित समय तक मैच शुरु न होने के चलते पाकिस्तान को विजेता घोषित कर दिया गया। अपनी टीम की हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने क्या कहा, आइए जानते हैं।
“वे आज परिणाम के हकदार थे।”

न्यूजीलैंड ने विश्व कप 2023 में एक और हार का स्वाद चखा। उन्हें पाकिस्तान ने करारी शिक्सत दी। हालांकि पहले खेलकर उन्होंने एक विशाल स्कोर खड़ा किया था, मगर मैच पूरा न होने के चलते उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ उनकी सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। इस हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) काफी निराश दिखे। मैच के बाद इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा,
“जाहिर तौर पर पहला हाफ अच्छा रहा। मौसम ने अपनी भूमिका निभाई लेकिन पाकिस्तान से श्रेय छीना नहीं जा सकता। ज़मान – मैदान उसके लिए पर्याप्त बड़ा नहीं था। उन्होंने असाधारण रूप से अच्छा खेला और खुद को हर मौका दिया। मैच छोटा होने से दोनों टीमें करीब आती हैं। पूरे 50 ओवर का खेल होता तो अच्छा होता। छोटी बाउंड्री को बचाना मुश्किल था। वे आज परिणाम के हकदार थे।”
“मुझे लगा कि सभी योगदान अच्छे थे। स्पष्टतः बहुत अच्छी सतह है। कभी-कभी गेंदबाजों पर सख्त हो सकते हैं। रचिन बिल्कुल शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। गेंद के साथ हमेशा छोटा अंतर होता है। यदि आपको एक या दो विकेट मिलते हैं, तो आप बाएं-दाएं कॉम्बो के साथ इसमें से शॉर्ट साइड निकाल सकते हैं। लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके।”
यह भी पढ़ें: केन विलियमसन ने वर्ल्ड कप 2023 का लपका सबसे हैरतअंगेज कैच, तो पाकिस्तानी खिलाड़ी के उड़े होश, वायरल VIDEO
न्यूजीलैंड को मिली एक और करारी शिकस्त

बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के तहत पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (NZ vs PAK) का आमना-सामना हुआ। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के सामने 402 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने जब एक विकेट पर 21.3 ओवर में 160 रन बना लिए थे, तब हालांकि बारिश आ गई। मैच जब दुबारा शुरु हुआ, तब पाकिस्तान को 41 ओवर में 342 रनों का लक्ष्य मिला। हालांकि इसके चार ओवर बाद ही दुबारा बरसात ने दस्तक दे दी जिसके बाद निर्धारित समय तक रुकी नहीं। डकवर्थ लुईस नियम के तहत पाकिस्तान को 21 रन आगे पाया गया जिसके चलते वह विजेता साबित हुई। न्यूजीलैंड की टीम को एक और करारी हार मिली।
3 ऑलराउंडर खिलाड़ी, जो हार्दिक के रिप्लेसमेंट के लिए प्रसिद्द कृष्णा से लाख गुना होते बेहतर