Kane Williamson: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार सीनियर बल्लेबाज केन विलियमसन आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए थे। इस सीजन किसी भी फ्रेंचाइजी ने इस कीवी बल्लेबाज को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। हालांकि, मेगा नीलामी पर अनसोल्ड रहने के बावजूद अब इस धाकड़ खिलाड़ी की लॉटरी लग गई है।
आपको बता दें, केन विलियमसन (Kane Williamson) की अचानक आईपीएल 2025 में एंट्री हो गई हैं। आइए जानते है इस बारे में विस्तार से….
IPL 2025 में Kane Williamson की एंट्री
आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) अनसोल्ड रह गए थे। जिसके बाद अब विलियमसन की आईपीएल 2025 में अचानक एंट्री हो गई हैं। दरअसल कोलकाता नाइट राइडर्स और आरसीबी के बीच रोमांचक मुकाबला में केन विलियमसन बतौर एक्सपर्ट नजर आएंगे वे नए रूप में स्टार स्पोर्ट्स चैनल से जुड़ेंगे।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: KKR और RCB ने पहले मैच के लिए घोषित की अपनी प्लेइंग XI, इन तगड़े 11-11 खिलाड़ियों को मिला मौका
मेगा ऑक्शन में रहे अनसोल्ड
आईपीएल 2025 के लिए नवंबर में हुए मेगा ऑक्शन में केन विलियमसन (Kane Williamson) के नाम पर किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई थी और वह अनसोल्ड रह गए थे। आपको बता दें, साल 2024 में विलियमसन सिर्फ दो ही मैचखेल सके थे, जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ 27 रन निकले थे।
वहीं, साल 2023 में कीवी बैटर पहले ही मैच में चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। विलियमसन ने अपनी कप्तानी में साल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल तक पहुंचाया था।
Kane Williamson आईपीएल करियर
न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने इस टूर्नामेंट में अबतक कुल 79 मुकाबले खेले है। जिसमें इस बल्लेबाज ने 125.62 की स्ट्राइक रेट और 35.47 की एवरेज से 2188 रन बनाए हैं। इंडियन प्रीमियम लीग में 34 वर्षीय केन विलियमसन के बल्ले से 185 चौके और 64 छक्के निकले है। इसके अलावा आईपीएल में केन विलियमसन ने 18 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 शुरू होने से ठीक 24 घंटे पहले दिग्गज ने किया संन्यास का ऐलान, फैंस को दिया बड़ा झटका