‘मिस्ट्री मैन’ से पहले इन 5 हैंडसम हंक्स पर आया था Kangana Ranaut का दिल, देखें लिस्ट

एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के एक बयान ने फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है। कंगना ने कहा है कि उनके जीवन में एक खास शख्स है, जिसके बारे में जल्द ही सबको पता चल जाएगा। इसके बाद फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि आखिर कौन है ये शख्स? यहां जानिए कि कंगना रनौत का नाम किन-किन के साथ जुड़ा है…
कंगना रनौत का नाम आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) से जुड़ चुका है। उस वक्त कंगना मुंबई में स्ट्रगल कर रही थीं। जब दोनों के बीच रिश्ता शुरू हुआ तो उस वक्त आदित्य शादीशुदा थे लेकिन दोनों का इश्क परवान चढ़ गया। हालांकि बाद में कंगना ने आदित्य पर मार पीट का आरोप लगाते हुए उनसे रिश्ता खत्म कर दिया।
राज 2 की शूटिंग के दौरान कंगना का नाम अध्ययन सुमन (Adhyayan Suman) से जुड़ा। हालांकि जाने माने एक्टर और अध्ययन के पिता शेखर सुमन को ये रिश्ता पसंद नहीं आया। ऐसे में अध्ययन ने ये कहते हुए कंगना से दूरी बनाई कि वे अपने करियर पर फोकस करना चाहते हैं।
कंगना रनौत का नाम न केवल देश में बल्कि विदेश में काफी छाया रहा। कई ब्रेकअप झेल चुकीं एक्ट्रेस का नाम विदेशी डॉक्टर निकोलस लाफर्टी (Nicholas Lafferty) के साथ जुड़ा। ये एक लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप था जो ज्यादा दिन नहीं चला।
कंगना ने अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई में काम किया था। वहीं से कंगना अजय के प्यार में पागल हो गईं। कंगना अजय को लेकर बेहद सीरियस थीं लेकिन शादीशुदा अजय किसी भी कीमत पर अपनी बीवी काजोल को धोखा नहीं देना चाहते थे।
अब भला ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और कंगना रनौत के लव और लफड़े को कौन भूल सकता है। कंगना ने सबके सामने कहा कि उनका ऋतिक के रिलेशन चल रहा है। वहीं ऋतिक ने इसके लिए इनकार कर दिया। यहीं से कंगना और ऋतिक के बीच विवाद उठा और कंगना ने ऋतिक की कई पर्सनल डीटेल्स और मेल्स सार्वजनिक कर दिए।