Posted inक्रिकेट

कपिल शर्मा ने खुलकर बताई शो बंद करने की वजह, ट्विट हो रहा वायरल

कपिल शर्मा

लाफ्टर किंग कपिल शर्मा शो बंद होने जा रहा है, इस बात की जानकारी खुद कपिल शर्मा ने ट्विट के जरिये दी है. फरवरी के महीने में उनका शो एक छोटे ब्रेक के चलते बंद होने जा रहा है. बीते कई दिनों से उनके शो के बंद होने की खबरे चल रही थी, कोई कुछ कह रहा था तो कोई कुछ, इसपर सबकी बातों जबाब खुद कपिल शर्मा ने दे दिया हैं. उन्होंने अपने शो के बंद होने का ऐलान खुद ही कर दिया है,उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है ”ओनली स्माल ब्रेक”

कपिल शर्मा ने बताई शो के बंद होने की वजह

सोनी टीवी का मशहूर शो ‘द कपिल शर्मा शो’ फरवरी के महीने में कुछ समय के लिए बंद होने जा रहा है. इस बात का खुलासा खुद कपिल शर्मा ने ही कर दिया है. अपने खास अंदाज के चलते दुनिया को हँसाने वाले कपिल कुछ महीनों के ब्रेक पर जा रहे है. बताया जा रहा है कि वह कुछ समय केवल अपनी पत्नी और बच्चे को देना चाहते है. उनके मुताबिक यह ब्रेक केवल कुछ महीनों का ही है, जल्द ही वह अपनी टीम के साथ लोगों को हँसाने के लिए लोट आयेंगे. उन्होंने अपने एक फैन्स के ट्विट का जबबा देते हुए कहा, ”केवल कुछ महीने”

जल्द ही आने वाला है कपिल शर्मा के घर नया मेहमान

जब दुसरे फैन ने पूछा की वह शो का ऑफ एयर क्यों हो रहा है, तो इसका जबाब देते हुए कपिल शर्मा ने बताया, ”क्योंकि नए बेबी के स्वागत के लिए मुझे मेरी पत्नी के साथ घर पर रहने की जरूरत है.”. इसके अलावा एक फैन ने उनसे बच्चे की चोइस के बारे में पूछ लिया इसका जबाब देते हुए कपिल ने कहा कि उन्हें लड़का या लड़की कोई खास तम्मना नहीं है, बस उनका बच्चा हेल्दी पैदा हो उतना ही काफी है. इसके अलावा भार्तिब सिंह ने भी शो के बंद होने की वजह बतायी है, उन्होंने कहा, “हां, हम ब्रेक पर जा रहे हैं लेकिन कुछ नया करने के लिए. हम एक ब्रेक ले रहे हैं ताकि हम खुद को अपग्रेड कर सकें.”

Exit mobile version