Posted inक्रिकेट

कप्तान बनते ही शुभमन गिल के माथे लगा कलंक, नाम किया विराट कोहली जैसा घटिया रिकॉर्ड

Kaptan-Bante-Hi-Shubman-Gill-Ke-Maathe-Lgaa-Kalank-Naam-Kiya-Ghatiya-Record

Shubman Gill: टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को हाल ही में भारतीय वनडे टीम की कप्तानी सौंपी गई। रोहित शर्मा के बाद एक नई शुरुआत की उम्मीद में भारतीय क्रिकेट फैन्स की निगाहें गिल पर टिकी हुई थीं। लेकिन, कप्तान बनते ही शुभमन गिल के माथे पर एक ऐसा ‘कलंक’ लग गया, जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी, और इसके साथ ही कप्तान गिल ने किंग कोहली जैसा एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। तो आइए जानते है इस बारे में विस्तार से…….

Shubman Gill ने विराट कोहली जैसे अनचाहा रिकॉर्ड किया अपने नाम

Shubman Gill

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में टीम इंडिया 7 विकेट से हार गई। यह हार इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि पिछले डेढ़ साल से भारतीय टीम ने घर और बाहर दोनों जगहों पर शानदार प्रदर्शन किया था। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने एक के बाद एक सीरीज जीती थीं, लेकिन जैसे ही कमान गिल के हाथों में आई, भारत की जीत का सिलसिला टूट गया।

गिल ने बतौर कप्तान अपने पहले ही मैच में हार का सामना किया। इसी के साथ वह उन भारतीय कप्तानों की लिस्ट में शामिल हो गए, जिन्होंने अपनी कप्तानी की शुरुआत हार से की थी। विराट कोहली ने भी अपने वनडे कप्तानी करियर की शुरुआत में इसी तरह का अनुभव झेला था।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का व्यस्त वनडे शेड्यूल,ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद इन 6 टीमों से खेलेगी 18 मैच – जानिए पूरा शेड्यूल

कोहली से क्यों हो रही तुलना?

विराट कोहली ने जब 2013 में पहली बार वनडे में टीम की कप्तानी संभाली थी, तब भी भारत को हार का सामना करना पड़ा था। अब लगभग 12 साल बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ भी वही हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस इस हार को “कोहली जैसा घटिया रिकॉर्ड” बता रहे हैं। हालांकि, यह कहना गलत नहीं होगा कि यह सिर्फ एक आंकड़ा है, जो कप्तान की असली क्षमता को नहीं दर्शाता।

गिल से पहले एमएस धोनी, सौरव गांगुली, और रोहित शर्मा जैसे कप्तानों ने भी हार से नहीं, बल्कि जीत से शुरुआत की थी। ऐसे में गिल के नाम यह रिकॉर्ड आना क्रिकेट प्रेमियों के लिए निराशाजनक रहा।

कप्तानी में उठ रहे सवाल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कई पूर्व क्रिकेटरों ने गिल (Shubman Gill) की कप्तानी को लेकर सवाल उठाए हैं। टीम चयन और बॉलिंग रोटेशन को लेकर पूर्व खिलाड़ियों ने टिप्पणी की कि गिल को अपनी रणनीति में सुधार करने की जरूरत है। वहीं, कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि कप्तान के तौर पर उन्हें अब भी अनुभव हासिल करना बाकी है।

फिर भी, क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि गिल में भविष्य का लीडर बनने की पूरी क्षमता है। उन्होंने आईपीएल और अंडर-19 क्रिकेट में नेतृत्व दिखाया है। उनका शांत स्वभाव और आक्रामक बल्लेबाजी टीम इंडिया के लिए आगे चलकर बड़ा हथियार साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,6…एडिलेड ODI में रोहित शर्मा का 52 गेंदों में धमाल, टीम इंडिया की जीत में बने किंगमेकर

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version