Posted inक्रिकेट

वर्ल्ड क्रिकेट के 5 खिलाड़ी जो अपने कप्तान के लिए साबित हुए लकी चार्म, इनके रहते टीम को हराना मुश्किल

Kaptan-Ke-Liye-Lucky-Charm-Sabit-Hue-Ye-5-Player

Player: क्रिकेट केवल बल्ले और गेंद का खेल नहीं है, बल्कि यह भरोसे, समझ और टीम के तालमेल का भी खेल है। कई बार किसी कप्तान की सफलता के पीछे किसी ऐसे खिलाड़ी (Player) का हाथ होता है, जो मैदान पर उसका ‘लकी चार्म’ बन जाता है। ऐसे खिलाड़ी कप्तान के आत्मविश्वास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाते हैं।

जब वे टीम में होते हैं, तो मानो जीत अपने आप टीम के कदम चूम लेती है। इसी कड़ी में आइए नजर डालते हैं वर्ल्ड क्रिकेट के 5 ऐसे खिलाड़ियों पर जो अपने कप्तानों के लिए लकी साबित हुए।

ये 5 Player अपने कप्तान के लिए साबित हुए लकी चार्म

Player

1. सुरेश रैना

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज (Player) और मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना का। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एमएस धोनी और सुरेश रैना की जोड़ी को सबसे सफल साझेदारी में गिना जाता है। धोनी के नेतृत्व में जब भी रैना मैदान पर उतरे है, टीम का मनोबल कई गुना बढ़ जाता था।

2011 वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में रैना ने कई अहम पारियां खेलीं जिनसे भारत को जीत मिली। धोनी अक्सर कहते थे कि रैना टीम का एनर्जी पॉइंट हैं। दोनों ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए भी मिलकर चार आईपीएल ट्रॉफी जीतीं। रैना की मौजूदगी धोनी के लिए हमेशा शुभ संकेत साबित हुई। ऐसे में रैना को धोनी का लकी चार्म कहना गलत नहीं होगा।

यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना करते थे डिजर्व, लेकिन कोच गंभीर की कूटनीति का हो गए शिकार

2. ग्लेन मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को कप्तान एरॉन फिंच का सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी (Player) माना जाता था। जब भी फिंच कप्तान बने, मैक्सवेल ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। चाहे 2015 वर्ल्ड कप हो या 2021 टी20 सीरीज, मैक्सवेल ने कई मैचों में ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल हालात से बाहर निकाला। फिंच खुद कई बार कह चुके हैं कि मैक्सवेल की मौजूदगी टीम में एक ‘स्पार्क’ लाती है। उनका आक्रामक अंदाज विरोधी टीमों के लिए हमेशा सिरदर्द रहा है।

3. बेन स्टोक्स

इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी (Player) बेन स्टोक्स ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी कप्तान के लिए मैच जीताने की गारंटी बन सकते हैं। जब जो रूट कप्तान थे, स्टोक्स ने 2019 वर्ल्ड कप में अपनी ऐतिहासिक पारी से इंग्लैंड को पहला वनडे वर्ल्ड कप जिताया था। इसके बाद जोस बटलर के नेतृत्व में स्टोक्स ने 2022 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेली और इंग्लैंड को चैंपियन बनाया। स्टोक्स की फाइटिंग स्पिरिट और मैदान पर उनका जुनून हर कप्तान को आत्मविश्वास से भर देता है।

4. मोहम्मद शामी

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज (Player) मोहम्मद शामी कप्तान रोहित शर्मा के लिए किसी लकी चार्म से कम नहीं। 2023 वनडे वर्ल्ड कप में शामी ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक टीम को पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। रोहित शर्मा की कप्तानी में जब भी शामी खेले, भारत की गेंदबाजी अजेय नजर आई। उनकी सटीक लाइन, विकेट लेने की क्षमता और बड़े मौकों पर प्रदर्शन ने रोहित का बोझ हल्का किया। मैदान पर शामी का आत्मविश्वास पूरी टीम को प्रेरित करता है, इसलिए उन्हें “रोहित का लकी बॉलिंग स्टार” कहा जा सकता है।

5. राशिद खान

अफगानिस्तान क्रिकेट के सुपरस्टार (Player) राशिद खान किसी भी कप्तान के लिए जीत का प्रतीक हैं। उनकी स्पिन गेंदबाजी ने दुनिया की बड़ी-बड़ी टीमों को नतमस्तक किया है। चाहे मोहम्मद नबी हों या हशमतुल्लाह शाहिदी  हर कप्तान के लिए राशिद मैदान पर एक भरोसेमंद हथियार साबित हुए हैं। उनकी गेंदबाजी ही नहीं, बल्कि कप्तानी के समय टीम के जोश और आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है। राशिद ने अपने खेल से अफगानिस्तान क्रिकेट को नई पहचान दी और हर कप्तान के लिए शुभ साबित हुए।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली की कप्तानी में खूब खेले ये 5 खिलाड़ी, लेकिन रोहित शर्मा की कैप्टेंसी में नहीं मिला एक मौका

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version