Posted inक्रिकेट

W,W,W.., 3 गेंदों में तोड़े 3 बल्लेबाज़ों के स्टंप, संजू सैमसन के दोस्त ने मचाई तबाही, हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, VIDEO हुआ वायरल

Kartik Tyagi Took A Hat Trick In Up Premier League Video Went Viral
kartik tyagi took a hat trick in up premier league video went viral

Kartik Tyagi: उत्तरप्रदेश में इन दिनों यूपी टी20 लीग चल रही है। इस स्टेट टूर्नामेंट में आए दिन कोई न कोई खिलाड़ी कोई कमाल दिखा रहा है, जिसके चलते क्रिकेट के गलियारों में यह टूर्नामेंट चर्चा का विषय बना हुआ है। इसी क्रम में बुधवार को मेरठ मैवरिक्स और लखनऊ फालकंस के बीच रोमांचक मैच खेला गया।

इस रोमांचक मुकाबले में आईपीएल 2023 के सिक्सर किंग्स रिंकू सिंह के मित्र कार्तिक त्यागी ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया, जिसकी बदौलत मेरठ मैवरिक्स ने लखनऊ फालकंस के खिलाड़ बड़ी जीत हासिल की। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि ये कार्तिक त्यागी का टूर्नामेंट का पहला ही मैच था।

पहले ही मैच में हासिल की हैट्रिक

Kartik Tyagi

तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने बुधवार को अपने यूपी टी20 लीग के पहले ही मुकाबले में मेरठ मैवरिक्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने लखनऊ की पारी के 20वें ओवर में यह लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट चटकाते हुए हैट्रिक पूरी की। कार्तिक ने ओवर की तीसरी गेंद पर सबसे पहले यश दयाल को बोल्ड किया, फिर चौथी गेंद पर कार्तिकेय जायसवाल की भी गिल्लियां बिखेर दी और फिर ओवर की 5वीं गेंद पर भी उन्होंने विक्रांत चौधरी को क्लीन बोल्ड कर अपनी हैट्रिक पूरी की। इस मैच में उन्होंने 2.5 ओवर गेंदबाजों की और 26 रन खर्च करते हुए 4 विकेट हासिल किए।

यह भी पढ़ें: एक बार फिर हुई पाकिस्तान की घनघोर बेइज्जति, लाइव मैच में आधे घंटे गायब रही बिजली, तमाम इंतजामों की उड़ी धज्जी

यहां देखिए हैट्रिक की वीडियो

ऐसा रहा मैच का हाल

Kartik Tyagi

मेरठ मावरिक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 191 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज स्वास्तिक मिश्रा ने 39 गेंद पर 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 56 रन बनाए। कप्तान माधव कौशिक ने भी 34 गेंद पर 47 रन की बेहतरीन पारी खेली। रितुराज शर्मा ने 13 गेंद पर नाबाद 28 रन बनाए। हालांकि, रिंकू सिंह मेरठ के लिए सिर्फ 12 रन का योगदान दे सके। दूसरी तरफ लखनऊ के लिए विक्रांत चौधरी ने 28 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट झटके।

जवाब में लखनऊ की टीम ने 87 रन पर ही 5 विकेट खो दिए थे। इसके बाद विपराज निगम ने 20 गेंदों पर 45 रन की आतिशी पारी खेली, लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। पूरी टीम 19.5 ओवरों में 157 रन बनाकर ढेर हो गई। मेरठ के लिए कार्तिक त्यागी ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी गेंदबाजों का सुपर-4 में आतंक, शाहीन-राउफ के आगे 193 रनों पर ढेर हुई बांग्लादेश की टीम

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version