Karun Nair: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों एशिया कप 2025 में हिस्सा ले रही है। इन सब के बीच टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) सुर्खियों में आ गए है। आपको बता दें, करुण नायर की रणजी ट्रॉफी में खेली गई एक तूफानी पारी तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 328 रन कूट डाले है। तो आइए जानते है नायर की इस धमाकेदार पारी के बारे में विस्तार से….
Karun Nair ने कूट डाले 328 रन
दरअसल हम करुण नायर (Karun Nair) की जिस तूफानी पारी की बात कर रहे है, वो उन्होंने साल 2015 में रणजी ट्रॉफी फाइनल में तमिलनाडु के खिलाफ खेली थी। कर्नाटक के लिए खेलते हुए नायर ने एक ऐतिहासिक पारी खेली। उन्होंने 328 रन बनाकर रणजी फाइनल में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ा, जो 68 वर्षों से गुल मोहम्मद के नाम था। नायर की यह पारी क्रिकेट इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज हुई।
यह भी पढ़ें: ये 3 भारतीय खिलाड़ी हैं शाकाहारी, मांस-मछी तो छोड़ों अंडे तक को भी नहीं लगाते हैं हाथ
चौके- छक्कों की बरसात
यह फाइनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विशाल स्कोर खड़ा किया। नायर (Karun Nair) ने 560 गेंदों का सामना करते हुए 46 चौकों और 1 छक्के की मदद से 328 रन बनाए। उनकी इस पारी ने कर्नाटक को 762 रन तक पहुंचाया, जिससे तमिलनाडु पर दबाव बढ़ गया।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
रणजी ट्रॉफी 2015 में तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच खेले गए उस फाइनल मैच की बात करे तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी तमिलनाडु की टीम पहली पारी में 134 रनों पर ही ढेर हो गई। जिसके बाद कर्नाटक की टीम ने करुण नायर (Karun Nair) के तीसरे शतक और केएल राहुल, और कप्तान विनय कुमार की शतकीय पारी के दम पर पहली ही पारी में 762 रन बना डाले थे। जिसके बाद तमिलनाडु की टीम दूसरी पारी में 411 रन ही बना सकती। और इस तरह कर्नाटक ने इस मैच में तमिलनाडु को पारी और 217 रन से हराकर रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें: विजेता बनी सेंट्रल जोन, BCCI ने की पैसों की बारिश – जानिए कितनी हुई कमाई