Karun Nair: टीम इंडिया इन दिनों एशिया कप 2025 खेलने में जुटी हुई है। इस बीच भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) चर्चा में छाए हुए हैं। उनका नाम इस बार इसलिए चर्चा में है क्योंकि उनकी रणजी ट्रॉफी में खेली गई एक तूफानी पारी तेजी से सोशल मीडिया और क्रिकेट फैंस के बीच वायरल हो रही है। आपको बता दें, नायर ने रणजी ट्रॉफी में धमाल मचाते हुए चौके- छक्कों की बरसात करते हुए 328 रन जड़ डाले है।
Karun Nair ने जड़े 328 रन
यह मैच कर्नाटक और तमिल नाडु के बीच रणजी ट्रॉफी 2014-15 के फाइनल में खेला गया था। नायर (Karun Nair) ने अपनी बल्लेबाजी की बदौलत कर्नाटक को एक विशाल स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने 560 गेंदों का सामना करते हुए 328 रन की ऐतिहासिक पारी खेली।
इस पारी में उन्होंने 46 चौके और 8 छक्के जड़े, जिससे स्टेडियम तालियों से गूंज उठा। उनके शॉट्स इतनी ताकत और शालीनता के साथ लगाए गए कि गेंदबाजों को उनके खिलाफ कोई रणनीति कारगर साबित नहीं हो सकी।
यह भी पढ़ें: एशिया कप के बीच इस देश पर भड़का ICC, क्रिकेट बोर्ड किया सस्पेंड, सामने आई बड़ी वजह
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
पहली पारी में तमिल नाडु केवल 134 रन पर आउट हो गई थी। इसके बाद कर्नाटक की पारी ने मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया। केएल राहुल ने 188 रन की शानदार पारी खेली और कप्तान विनय कुमार ने नाबाद 105 रन जोड़कर टीम की बढ़त को और मजबूत किया। नायर (Karun Nair) की इस पारी ने कर्नाटक को 762 रन तक पहुंचाया, जो कि फाइनल मैच में जीत की आधारशिला साबित हुई।
दूसरी पारी में तमिल नाडु ने सुधार की कोशिश की, लेकिन दिनेश कार्तिक (120 रन) और विजय शंकर (103 रन) के संघर्ष के बावजूद टीम केवल 411 रन ही बना सकी। नतीजतन, कर्नाटक ने यह मुकाबला एक पारी और 217 रन से जीतकर रणजी ट्रॉफी 2014-15 पर कब्जा जमाया।
बनी यादगार पारी
करुण नायर (Karun Nair) की यह पारी सिर्फ रणजी फाइनल में ही नहीं, बल्कि भारतीय घरेलू क्रिकेट की सबसे यादगार पारियों में गिनी जाती है। इस प्रदर्शन ने न केवल कर्नाटक को खिताब दिलाया बल्कि नायर की प्रतिभा को भी पूरी दुनिया के सामने उजागर किया। बाद में यही प्रदर्शन उनके अंतरराष्ट्रीय करियर के लिए भी मार्ग प्रशस्त करने वाला साबित हुआ।
यह भी पढ़ें: Dinesh Karthik संन्यास के बाद फिर से मैदान पर दिखेंगे दिनेश कार्तिक, हांगकांग सिक्स में टीम इंडिया के बने कप्तान