Posted inक्रिकेट

254 की स्ट्राइक रेट, 7 चौंके और 9 छक्के लगाकर करूण नायर ने लगाया 40 गेंदों पर तुफानी शतक, टीम को दिलाई शानदार जीत

Karun Nair
Karun Nair hit a stormy century in 40 balls

Karun Nair : टीम इंडिया के बल्लेबाज करूण नायर जिन्हे टीम इंडिया की तरफ से खेलने के बहुत कम मौके ही मिले है। उन्होंने महाराजा टी20 टूर्नामेंट में तूफान मचा दिया है। आपको बता दें करूण नायर ने टेस्ट क्रिकेट की अपनी तीसरी पारी में ही इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक लगाया था,जिसके बाद यह चर्चा में आए थे। हालांकि उसके बाद इनका प्रदर्शन कुछ खास नही रहा और इन्हे टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा और आज तक अभी करूण नायर की टीम इंडिया में वापसी नही हुई है। इसी बीच करूण नायर (Karun Nair) ने कर्नाटक में चल रही महाराज टी20 ट्रॉफी (Maharaja T20 Trophy) में तूफ़ानी अंदाज में शतक लगाकर टीम को सेमीफाइनल में जीत दिला दी है।

करूण नायर ने ठोका तूफ़ानी शतक

Karun Nair

महाराज टी20 ट्रॉफी (Maharaja T20 Trophy) के दूसरे सेमीफाइनल में मैसूर वारीयर्स और गुलबर्ग मिस्टिक्स के बीच खेला जा रहा था। टीम इंडिया के बल्लेबाज करूण मैसूर की टीम के कप्तान थे और पहले बल्लेबाजी करने उतरी मैसूर की टीम को अच्छी शुरुआत मिली। पहला विकेट जब गिरा तो टीम का स्कोर 82 रन था,उसके बाद बल्लेबाजी करने खुद कप्तान करूण नायर (Karun Nair) आए और उन्होंने आते ही तूफ़ानी बल्लेबाज शुरू कर दिया। मैसूर की कप्तानी कर रहे करूण नायर ने अपनी इस पारी के दौरान चौके कम और छक्के ज्यादा लगाए। उन्होंने 42 गेंदों पर 107 रन की धमाकेदार पारी खेली। इन्होंने अपने इस पारी के दौरान 7 चौके तो वहीं 9 छक्के लगाए। इस पारी के दौरान इनकी स्ट्राइक रेट 254.76 की रही, जो अपने आप में बहुत अधिक है। इनकी इस पारी का वीडियो भी बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

देखें वीडियो

 

 

यह भी पढ़े,,“मुझसे ज्यादा नहीं…”, वर्ल्ड कप 2023 से पहले विराट कोहली ने फैंस को दिया खास संदेश, बताया भारत वर्ल्ड कप जीतेगा या नहीं!

महाराज टी20 ट्रॉफी से एक कदम दूर नायर की टीम

Karun Nair

करूण नायर (Karun Nair) के तूफ़ानी शतक और अन्य बल्लेबाजों की तेज पारियों की बदौलत करूण नायर की टीम मैसूर ने निर्धारित 20 ओवरों में मात्र 2 विकेट के नुकसान पर 248 रन बना लिए। 249 रन के लक्ष्य को हासिल करना गुलबर्ग की टीम के लिए पहाड़ चढ़ने जैसा था और गुलबर्ग की टीम इस लक्ष्य को हासिल करने से चूक गई। हालांकि गुलबर्ग के बल्लेबाजों ने अंतिम समय तक हार नही मानी थी,गुलबर्ग मिस्टिक्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए। जिसके बाद यह मुकाबला मैसूर वारीयर्स की टीम 36 रनों से जीत गई। करूण नायर की मैसूर वारीयर्स ने महाराज टी20 लीग के दूसरे सेमीफाइनल में गुलबर्ग को हराकर फाइनल में शान से जगह बनाई है,जहां उसका मुकाबला हुबली टाईगर्स के खिलाफ होगा। अगर यह मुकाबला मैसूर जीत जाती है,तो वह इस सत्र के महाराज टी20 ट्रॉफी (Maharaja T20 Trophy) की चैंपियन होगी।

यह भी पढ़े,,वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, 7 खिलाड़ियों को पहली बार मिला मौका, तो इन दिग्गजों की हुई वापसी

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version