Karun Nair: करीब 8 साल बाद इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने वाले करुण नायर (Karun Nair) ने अब खुद ही एक बड़ा कदम उठा लिया है। मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट मैच से ठीक पहले उन्होंने अचानक टीम का साथ छोड़ सभी को चौंका दिया।
यह फैसला क्रिकेट गलियारों में नई चर्चा की वजह बन गया है। करुण का यह कदम उनके करियर की दिशा में एक बड़ा मोड़ माना जा रहा है, क्या वह किसी और टीम की जर्सी में नजर आएंगे?
Karun Nair ने अचानक छोड़ा टीम का साथ
करुण नायर (Karun Nair) इस समय इंग्लैंड में भारतीय टेस्ट टीम के साथ हैं, जहां वे आठ साल बाद टेस्ट टीम में लौटे हैं। लेकिन उन्होंने चौथे टेस्ट मैच से पहले एक बड़ा फैसला लेते हुए अचानक टीम का साथ छोड़ दिया है, जिससे फैंस को करारा झटका लगा है।
लेकिन रुकिये यदि आप सोच रहे हैं कि करुण नायर (Karun Nair) ने टीम इंडिया का साथ छोड़ा है तो यह गलत है, उन्होंने अपनी घरेलू टीम विदर्भ का साथ छोड़ दिया है। 2025/26 सत्र में वह फिर से कर्नाटक की टीम से खेलते नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें-6,6,6,6,6,6….. अफ्रीका खेलने पहुंचे शिखर धवन का बल्ला बना तूफान, 248 रन की पारी से रच डाला नया इतिहास
विदर्भ को दिखाई फाइनल तक की राह
करुण नायर ने विदर्भ के लिए खेलते हुए दोनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में 863 रन बनाकर चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने, वहीं विजय हज़ारे ट्रॉफी में उन्होंने 779 रन बनाकर सबसे अधिक रन बनाए और टीम को 2024 के फाइनल तक पहुंचाया।
करुण नायर ने निजी और पारिवारिक कारणों से कर्नाटक लौटने का फैसला किया है। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) ने उन्हें फिर से टीम में शामिल कर लिया है। वहीं, कर्नाटक के तेज गेंदबाज वासुकी कौशिक ने NOC लेकर अब गोवा की टीम से खेलने का निर्णय लिया है।
करुण नायर ने लड़ी टीम इंडिया में वापसी की जंग
करुण नायर भारत के केवल दूसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाया है। उन्होंने 2016 में चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था। बावजूद इसके, उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा और घरेलू क्रिकेट में भी जगह गंवानी पड़ी।
विदर्भ में दो सफल सत्रों के बाद अब वे वापसी के मजबूत इरादों के साथ कर्नाटक लौट रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में उनके प्रदर्शन ने एक बार फिर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है। अब नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या वे कर्नाटक को एक बार फिर खिताबी दौड़ में ले जा पाएंगे।
यह भी पढ़ें-अमिताभ बच्चन के घर में गम का माहौल, जिसने उन्हें बनाया ‘सदी का महानायक’, वो अब इस दुनिया में नहीं रहा