Posted inक्रिकेट

करूण नायर (राजस्थान), कुलदीप यादव (उत्तरप्रदेश)…जानिए किस राज्य ने दिए सबसे ज्यादा स्टार क्रिकेटर?

Karun-Nair-Rajasthan-Kuldeep-Yadav-Uttar-Pradesh-Know-Which-State-Has-Given-The-Most-Star-Cricketers

Cricketers: मौजूदा समय में देखा जाए तो तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद ही शानदार है। भारतीय टीम अब युवाओं की टीम बन गई है। गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद ही भारतीय क्रिकेट में युवा खिलाड़ियों का बोलबाला है। गंभीर की कोचिंग में कई युवा खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया है। और उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से फैंस का दिल भी जीता है।

भारत में 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं। राज्य स्तर या घरेलू क्रिकेट की प्रतियोगिताओं में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम इंडिया की ओर से खेलने का मौका मिलता है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि, भारत की मौजूदा टेस्ट टीम में देश के किन-किन राज्यों से खिलाड़ी शामिल हैं और किस राज्य के सबसे ज्यादा क्रिकेटर (Cricketer) टीम इंडिया में मौजूद हैं, तो आइए आइए जानते हैं- 

इस राज्य ने दिए सबसे ज्यादा स्टार Cricketer

Cricketer

भारतीय टेस्ट टीम की बात करें तो फिलफाल टीम इंडिया में सबसे ज्यादा 3 क्रिकेटर उत्तर प्रदेश के है। इसमें यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव का नाम शामिल है। भारतीय टेस्ट टीम में गुजरात के दो क्रिकेटर है। इसके अलावा 2 खिलाड़ी उत्तराखंड के है।  तो आइए आपको बताते है भारतीय टेस्ट टीम में किस राज्य के कितने क्रिकेटर (Cricketer) है। 

यह भी पढ़ें: करुण नायर की लाइफस्टाइल से लेकर लवस्टोरी तक: जानिए कितनी है दौलत और कौन हैं उनकी पत्नी

राज्य क्रिकेटर
शुभमन गिल (कप्तान) पंजाब
यशस्वी जायसवाल उत्तर प्रदेश
अभिमन्यु ईश्वरन उत्तराखंड (देहरादून)
साई सुदर्शन तमिलनाडु, चेन्नई
केएल राहुल कर्नाटक
करुण नायर राजस्थान (जोधपुर)
ऋषभ पंत (उपकप्तान) उत्तराखंड (रुड़की)
रवींद्र जडेजा गुजरात
नीतीश कुमार रेड्डी आंध्र प्रदेश
ध्रुव जुरेल उत्तरप्रदेश (आगरा)
वाशिंगटन सुंदर तमिलनाडु
जसप्रीत बुमराह गुजरात
मोहम्मद सिराज तेलंगाना
शार्दूल ठाकुर महाराष्ट्र
हर्षित राणा नई दिल्ली
कुलदीप यादव उत्तर प्रदेश
प्रसिद्ध कृष्ण कर्नाटक
आकाश दीप बिहार
अर्शदीप सिंह मध्य प्रदेश

यह भी पढ़ें: टेस्ट सीरीज टीम का अचानक बदला कप्तान, अब कमान संभालेगा वो जो हर मैच से पहले करता है सुंदरकांड

 

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version