Karun Nair: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) की हाल ही में इंग्लैंड दौरे से टीम इंडिया में करीब 8 साल बाद वापसी हुई थी। ऐसा माना जा रहा था कि नायर इस सीरीज से शानदार प्रदर्शन कर अपनी छाप छोड़ेंगे लेकिन वह ऐसा करने में नाकामयाब रहे।
ऐसे में मैनेजमेंट ने एक्शन लेते हुए नायर को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है और उनकी जगह 95 फर्स्ट क्लास मैच खेलने वाले एक खिलाड़ी को जगह दी गई है। तो आइए जानते है इस बारे में विस्तार से…….
टीम से बाहर हुए Karun Nair
भारतीय क्रिकेट टीम से लंबे समय तक बाहर रहे करुण नायर (Karun Nair) को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। इस बार उन्हें घरेलू टीम से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। आपको बता दें, रणजी ट्रॉफी चैंपियन विदर्भ ने करुण नायर को अपनी टीम से बाहर कर दिया है। और उनकी जगह एक अनुभवी बल्लेबाज को टीम में शामिल किया गया है।
भारतीय क्रिकेट में करुण नायर का नाम तब सुर्खियों में आया जब उन्होंने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार तिहरा शतक जड़ डाला था। लेकिन इसके बाद उनका करियर लगातार ढलान पर रहा। अब 8 साल बाद टीम इंडिया में वापसी करने के बावजूद वह अपने प्रदर्शन से लोगों को प्रभावित नहीं कर पाए है। और यही वजह है कि उन्हें घरेलू टीम से भी बाहर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: एशिया कप के बाद सूर्यकुमार यादव की कप्तानी से होगी छुट्टी, फिर ये दिग्गज संभालेगा टी20 की कुर्सी
95 फर्स्ट क्लास मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी को मिली जगह
करुण नायर (Karun Nair) की जगह जिस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया है वह अनुभवी बल्लेबाज रविकुमार समर्थ है। रविकुमार समर्थ के करियर की बात करें तो उनका घरेलू क्रिकेट रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 95 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और इस दौरान 6,157 रन बनाए हैं।
उनके नाम 15 शतक और 35 अर्धशतक दर्ज हैं, जबकि उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 235 रन की रही है। कर्नाटक के लिए लंबे समय तक खेलने वाले समर्थ ने हाल ही में उत्तराखंड का रुख किया था, लेकिन अब उन्होंने विदर्भ के लिए खेलने का फैसला किया है। उत्तराखंड से उन्हें NOC मिल चुका है और औपचारिकताओं के बाद वे विदर्भ के लिए उपलब्ध होंगे।
विदर्भ ने नहीं किया रिटेन
विदर्भ ने करुण नायर (Karun Nair) को पिछले सीजन में शामिल किया था। उस दौरान नायर ने कुछ अहम पारियां खेलकर टीम को मजबूती दी थी। हालांकि, उनके लगातार अस्थिर प्रदर्शन और कर्नाटक वापसी की खबरों के बाद विदर्भ ने उन्हें रिटेन नहीं किया। टीम मैनेजमेंट ने एक स्थिर और अनुभवी बल्लेबाज की तलाश में रविकुमार समर्थ पर भरोसा जताया है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली की अंडर-19 टीम में कोहली का सीनियर था ये क्रिकेटर, अब है छोटे पर्दे का चॉकलेट बॉय