Posted inक्रिकेट

6,6,6,6,6,6,4,4,4….रणजी में करुण नायर की बेमिसाल पारी, 560 बॉल खेलकर बनाए इतने रन, जानकर चौंक जाएंगे आप

Karun-Nairs-Unmatched-Innings-In-Ranji

Karun Nair : करूण नायर (Karun Nair) ने रणजी (Ranji) में अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया। उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और तिहरा शतक जड़कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। उनकी इस पारी ने न केवल उनकी टीम को जीत दिलाई, बल्कि भारतीय घरेलू क्रिकेट के इतिहास में भी अपना नाम दर्ज करा लिया। नायर की इस जबरदस्त पारी की क्रिकेट जगत में जमकर सराहना हो रही है। फैंस और दिग्गज खिलाड़ी उनके इस प्रदर्शन की तारीफ कर रहे हैं।

Karun Nair की मैराथन पारी

हम जिस पारी की बात करे हैं, करूण नायर (Karun Nair) ने वह पारी  रणजी ट्रॉफी फाइनल में तमिलनाडु के खिलाफ खेली थी। तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 134 रन बनाए।  जवाब में कर्नाटक ने करूण की 328 रनों की ऐतिहासिक पारी से 762 रन का विशाल स्कोर बनाया।

करूण नायर (Karun Nair)  ने अपनी इस पारी में 560 गेंदें खेलीं और 46 चौकों व 1 छक्के की मदद से रन बनाए। केएल राहुल ने भी 188 रनों की शानदार पारी खेली, जिससे कर्नाटक पूरी तरह से हावी हो गया। टीम ने मजबूत स्कोर खड़ा कर तमिलनाडु को बैकफुट पर धकेल दिया।

निर्णायक कहा Karun Nair का योगदान

तमिलनाडु ने दूसरी पारी में अच्छा संघर्ष दिखाया और 411 रन बनाए, लेकिन वे एक पारी और 217 रनों से हार गए। कर्नाटक की इस बड़ी जीत में करूण नायर (Karun Nair) का योगदान निर्णायक रहा। उन्होंने टीम को मजबूती देने के साथ ही विरोधी टीम के लिए परेशानी खड़ी कर दी।

करूण नायर (Karun Nair) की बल्लेबाजी के बाद कर्नाटक के गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया और तमिलनाडु को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। तमिलनाडु की बल्लेबाजी दूसरी पारी में जरूर बेहतर रही, लेकिन पहली पारी की नाकामी उनके लिए भारी पड़ी।

प्लेयर ऑफ द मैच का सम्मान

करूण नायर (Karun Nair)  के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उनकी इस पारी ने उन्हें भारतीय क्रिकेट के भविष्य के सितारों में शामिल कर दिया और कर्नाटक की इस शानदार जीत को यादगार बना दिया।

करूण नायर (Karun Nair) की इस पारी ने दिखाया कि वे बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं और दबाव में भी शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। करूण की इस पारी को लंबे समय तक याद रखी जाएगी। वहीं, तमिलनाडु के खिलाड़ी इस मैच को भूलना चाहेंगे।

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version